दादी के साथ प्रवचन सुनने गई 16 साल की लड़की का अपहरण, 2 नाबालिग दोस्तों ने किया गैंगरेप
चूरू. रेप और गैंगरेप (Rape and Gang rape) की वारदातों को लेकर अलवर (Alwar) जिले की तरह लगातार बदनाम होते जा रहे चूरू (Churu) जिले में फिर एक नाबालिग के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. चूरू जिले के बीदासर थाना इलाके में दादी के साथ प्रवचन सुनने गई 16 साल की बालिका का अपहरण (Kidnapped) कर दो युवकों ने चाकू की नोक पर उसके साथ गैंगरेप किया. पीड़िता 11वीं कक्षा में पढ़ती है. पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद पीड़िता का राजकीय भरतीया अस्पताल में मेडिकल मुआयना कराया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
बीदासर थानाधिकारी महेन्द्र चावला ने बताया कि इलाके के एक गांव निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी अपनी दादी के साथ प्रवचन सुनने गई थी. इस दौरान वह प्रवचन पंडाल के बाहर खड़ी थी. तभी उसी के गांव का 17 वर्षीय किशोर वहां आया. उसने नाबालिग से कहा कि तुझे तेरा भाई बुला रहा है. विश्वास में आकर वह उसके साथ बाइक पर बैठकर चली गयी.
चाकू दिखाकर पीड़िता को डराया
वह किशोर उसकी बेटी को घर नहीं ले जाकर तालाब की ओर ले गया. नाबालिग ने जब इस बारे में पूछा तो कहा कि तेरा भाई तालाब के पास खड़ा है. नाबालिग की ओर से बार-बार कहने पर भी आरोपी नहीं माना. इसी दौरान उसका करीब 16 वर्षीय दोस्त भी मौके पर आ गया. फिर दोनों ने नाबालिग के साथ बारी-बारी से रेप किया. पीड़िता के चिल्लाने पर दोनों ने नाबालिग को चाकू दिखाकर डराया. बाद में यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
दोनों किशोरों के खिलाफ अपहरण और गैंगरेप का मामला दर्ज
उसके बाद दोनों नाबालिग को बाइक पर बिठाकर घर छोड़कर चले गए. घर आने के बाद से ही नाबालिग डरी ओर सहमी हुई थी. बार-बार पूछने पर उसने अपनी मां को आपबीती बताई. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर दोनों किशोरों के खिलाफ अपहरण और गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
चूरू जिले में तेजी से बढ़ रही है रेप और गैंगरेप की वारदातें
उल्लेखनीय है कि चूरू जिले में बीते कुछ समय से रेप और गैंगरेप की वारदातें लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है. इनमें आरोपी नाबालिग बालिकाओं को अपना शिकार बना रहे हैं. यहां तक कि नाबालिग बालिकायें अपने परिवारों में भी सुरक्षित नहीं है. रिश्तेदार और परिचित भी रेप जैसी वारदातों को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे हैं.
आपके शहर से (चूरू)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Churu news, Gang Rape, Rajasthan latest news, Rajasthan news