दादी नानी बच्चों को पाने के लिए लगा रहीं अधिकारियों के चक्कर, बेटे के निधन के बाद लिव इन में रह रही बहू की भी हो चुकी मौत
चूरू. चुरू जिले में एक दादी नानी अपने पोता-पोती नाती नातिन के लिए एसपी समेत कई अधिकारियों के चक्कर काटने पर मजबूर हैं. लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है. वो बच्चों को साथ रखने के लिए अधिकारियों से गुहार लगा रही हैं. आरोप है कि जिस युवक के पास उनके पोता-पोती हैं उस युवक ने बच्चों को बंधक बनाकर रखा है और उन्हें प्रताड़ित करता है.
मामला चुरू शहर की ओम कॉलोनी का है. यहां रहने वाली एक बुजुर्ग महिला और उनकी समधन अधिकारियों से अपने पोता-पोती नाती नातिन को साथ रखने की गुहार लगा रही हैं. बच्चे एक युवक के साथ गांव निम्बी जोधा में रहते हैं. आरोप है कि दोनों बच्चों की जान को खतरा है. दादी नानी ने बताया उसने एसपी से लेकर एसडीएम, सदर थाने, सखी केंद्र आदि सभी जगह न्याय के लिए गुहार लगाई, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जबकि बच्चों की जान का खतरा बना हुआ है.
बेटा और बहु की भी हो चुकी है मौत
दादी ने बताया कि उसके बेटे मुकेश चौहान की शादी शोभासर की रहने वाली सरोज के साथ तकरीबन 17 साल पहले हुई थी. दोनों के एक बेटा और बेटी हैं. साल 2018 में मुकेश सिंह चौहान की अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई थी. 2020 में उसकी बहू सरोज निम्बी जोधा के रहने वाले मनोज कुमार के संपर्क में आई. इसके बाद अपना ससुराल छोड़कर अपने बच्चों को साथ लेकर मनोज कुमार के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी. लेकिन दिसम्बर 2022 में सरोज की भी संदिग्ध हालात में मौत हो गई.
आपके शहर से (चूरू)
बहु के लिव इन पार्टनर ने बच्चों को बनाया बंधक
अब बच्चे मनोज के साथ ही रहते हैं. वह शराबी किस्म का बेरोजगार व्यक्ति है और दोनों बच्चों के साथ मारपीट करता है. वह बच्चों की पढ़ाई और भरण-पोषण भी नहीं करता है. जब नानी दादी बच्चों को लाने मनोज कुमार के घर गईं तो उन्हें धक्का देकर निकाल दिया. मनोज ने बच्चों को बंधक बना रखा है. दोनों बच्चों की जान का खतरा है. दादी नानी ने एसपी से लेकर एसडीएम, सदर थाने, सखी केंद्र आदि सभी जगह न्याय के लिए गुहार लगाई, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Churu news, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Rajasthan news in hindi, Rajasthan News Update
FIRST PUBLISHED : January 19, 2023, 20:07 IST