दामाद ने ससुराल से चुराये 13 लाख रुपये, फिर ससुर के साथ पहुंचा थाने रिपोर्ट लिखवाने

विष्णु शर्मा.
जयपुर. रुपयों की जरुरत और बदले की आग ने घर के दामाद (Son-in-law) को ही चोर बना दिया. ससुराल वालों को सबक सिखाने के इरादे से जयपुर में एक दामाद ने अपने ससुराल में रखे 13 लाख रुपये चुरा (Stole) लिए. वहीं चार लाख रुपये एक धमकी भरे पत्र के साथ वहीं एक कोने में छोड़ गया. यहीं नहीं ससुराल वालों को कोई शक नहीं हो इसके लिए दामाद खुद अपने ससुर के साथ पुलिस थाने रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचा. उसने पुलिस को जल्द कार्रवाई कर चोर को पकड़ने की नसीहत भी दे डाली. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दामाद को गिरफ्तार कर लिया. उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया है. आरोपी दामाद को जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के अनुसार यह पूरा मामला विद्याधर नगर इलाके में स्थित खंडेलवाल टॉवर का है. यहां रहने वाले विशाल चौधरी ने केस दर्ज करवाया था कि अज्ञात व्यक्ति उनके सूने मकान का ताला किसी दूसरी चाबी से खोलकर घर से 13 लाख रुपयों से भरा बैग चुराकर भाग गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस को वहां एक धमकी भरा पत्र भी मिला. उसमें दामाद ने लिखा था कि आपके बेटे बहू खुद को बहुत ओवर स्मार्ट समझते हैं. हम चार लोगों ने मिलकर यह वारदात की है. किसी को चोरी के बारे में बताया तो अंजाम भुगतना होगा.
सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में नजर आ गया दामाद
विद्याधर नगर थानाप्रभारी वीरेंद्र कुरील ने बताया कि बाद में पुलिस ने वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. तब उनका दामाद विवेक गुप्ता घटनास्थल के आसपास फुटेज में नजर आया. इस पर पुलिस को उस पर शक हो गया. पुलिस ने दामाद विवेक गुप्ता से पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया. चोरी दामाद द्वारा किये जाने की जानकारी मिलने पर उसके ससुराल वालों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई.
28 फरवरी को दिया था वारदात को अंजाम
51 साल के दामाद विवेक गुप्ता से पूछताछ में सामने आया कि उसकी ससुराल में साले और उसकी पत्नी से अनबन रहती थी. वह उनको सबक सिखाना चाहता था. वहीं उसे रुपयों की भी जरुरत थी. लिहाजा 28 फरवरी को वह ससुराल पहुंचा. अपने ससुर विशाल चौधरी और सास को बहाना बनाकर कालवाड़ रोड पर अपने घर ले गया. इसके बाद वह अपने घर से निकला. रास्ते में उसने चाबी बनाने वाले एक कारीगर को पकड़ा. उसको बताया कि मकान की चाबी खो गई है. उसका ताला खुलवाना है.
ताला खुलवाकर घर में घुसा
यह बहाना बनाकर विवेक अपने साथ चाबी बनाने वाले को लेकर ससुराल पहुंचा. वहां दूसरी चाबी से ताला खुलवाया. इसके बाद अलमारी में रखे 17 लाख रुपए चुरा लिये. उसने चार लाख रुपये भी घर में इसलिए छोड़े ताकि पुलिस को लगे कि जल्दबाजी में चोर पूरी रकम साथ नहीं लेकर भाग सके. जब ससुराल वाले घर पहुंचे तब उन्हें चोरी का पता चला. इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने दामाद को ही गिरफ्तार कर लिया. अब वह सलाखों के पीछे है.
आपके शहर से (जयपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Crime story, Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news