पिता की आंखों से छलक पड़े आंसू, पूरी रात जलती रही घर की लाइट, बेटे ने ब्रिटेन में कुछ इस तरह मचाई धूम – UK Election Result 2024 father cry lights on full night in house son win election in britain

तिरुवनंतपुरम. ब्रिटेन में 4 जुलाई को संपन्न आम चुनाव में लेबर पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. इस चुनाव में भारतीय मूल के कई नेताओं ने भी जीत हासिल की है. इनमें केरल मूल के एक शख्स भी शामिल हैं. केरल में कोट्टायम के पास अथिरमपुझा के एक गांव में सोजन जोसेफ के घर की लाइटें गुरुवार रात को बंद नहीं हुईं. पूरा परिवार ब्रिटेन के केंट के एक निर्वाचन क्षेत्र एशफोर्ड के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहा था.
सोजन जोसेफ के पिता उस समय खुशी में रो पड़े और ताली बजाने लगे जब लेबर पार्टी के उम्मीदवार उनके बेटे ने कंजर्वेटिव और यूनियनिस्ट पार्टी के डेमियन ग्रीन को 1,779 मतों के अंतर से हराया. सोजन के पिता ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘बेशक, मैं अपने बेटे की जीत से बहुत खुश और उत्साहित हूं. हम तब से यह सुनने का इंतजार कर रहे थे, जब से मेरे बेटे ने मुझे बताया कि वह चुनाव लड़ने जा रहा है.’ जोसेफ का घर रिश्तेदारों और दोस्तों से भरा हुआ था और जल्द ही पटाखे फोड़ने की आवाजें आने लगीं. उनके भाई की पत्नी ने कहा कि जोसेफ और उनके छह भाई-बहन और उनके बच्चे सभी UK में हैं.
चुनाव में प्रचंड जीत के बाद कीर स्टार्मर का आया पहला रिएक्शन, बोले- अब परिवर्तन शुरू
देवर की सफलता से भाभी खुशसोजन की भाभी ने कहा, ‘वह राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के मनोचिकित्सा विभाग में एक नर्स है. कोट्टायम में कॉलेज खत्म करने के बाद वह बेंगलुरु में नर्सिंग की पढ़ाई करने चले गए. अब वह पिछले 23 वर्षों से एनएचएस में काम कर रहे हैं. हमें उम्मीद थी कि वह चुनाव जीतेंगे.’ जोसेफ की एक बहन ने कहा कि जब वह यहां कॉलेज में था, तो वह कभी राजनीति में नहीं आया. बहन ने आगे कहा, ‘UK पहुंचने के बाद ही उनमें राजनीति में रुचि पैदा हुई और अब उनका और हमारा सपना सच हो गया. अब हम बस उनके गांव आने का इंतजार कर रहे हैं.’ जोसेफ वर्तमान में एयल्सफोर्ड और ईस्ट स्टॉर वार्ड का प्रतिनिधित्व करने वाले बोरो काउंसलर हैं.
सुनक का बड़ा ऐलानचुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी की हार के बाद निवर्तमान ब्रिटिश पीएम सुनक ने कहा कि वह आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के नेता का पद छोड़ देंगे. लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर ने होलबोर्न एवं सेंट पैनक्रास सीट से जीत दर्ज की है. सुनक के मंत्रिमंडल में शामिल पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस और कई कैबिनेट मंत्री पराजित हो गए. वहीं, भारतीय मूल की कंजर्वेटिव पार्टी उम्मीदवार शिवानी राजा ने लीसेस्टर ईस्ट निर्वाचन क्षेत्र में विजय प्राप्त की. वह यहां से भारतीय मूल के लेबर उम्मीदवार राजेश अग्रवाल के खिलाफ चुनाव मैदान में थीं.
Tags: Britain News, Kerala News, UK News
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 19:46 IST