दिन-रात भौंकता था पड़ोसी का कुत्ता, गुस्से में हैवान बना शख्स, कुल्हाड़ी से आठ को काटा!
पंकज कुमार प्रजापति/सागर: आज के समय में इंसान कब जानवर बन जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. छोटी-छोटी बातें इंसान को इतना गुस्सा दिला देती हैं कि वो अपने ऊपर से कंट्रोल खो बैठता है. आपा खोने के बाद इंसान और हैवान में फर्क कर पाना मुश्किल हो जाता है. इंसान के हैवान बनने का ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के सागर से सामने आया. यहां एक शख्स ने अपने पड़ोसी के परिवार के आठ लोगों एक ऊपर हमला कर दिया. हमले की वजह जान सभी सदमे में आ गए.
मामला सागर के रहली थाना के कांसल पिपरिया का है. यहां रहने वाले एक शख्स को अपने घर के बगल की फैमिली से काफी परेशानी हो रही थी. दरअसल, सामने वाले परिवार के पास एक पालतू कुत्ता था. उसके भौंकने की आवाज से दूसरे पक्ष को तकलीफ होती थी. कुत्ते के भौंकने की आवाज सुन कर सहक्स को इतना गुस्सा आया कि वो कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड लेकर सामने वाले से लड़ने ही पहुंच गया.
गालियों से की शुरुआत
बताया जा रहा है कि सामने वाला शख्स पड़ोसी के घर लोहे की रॉड और कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा था. इसके बाद उसने पहले परिवार वालों को गालियां देनी शुरू कर दी. सामने वाले परिवार ने कहा भी कि कुत्ते को संभालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उसका तो काम ही है भौंकना. ये सुनकर शख्स को गुस्सा आ गया. विवाद बढ़ता ही चला गया और आखिर में शख्स ने परिवार के आठ लोगों पर हमला कर दिया.
दर्ज हुआ मामला
शख्स ने अपने पड़ोसी के घर में मौजूद आठ लोगों के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस हमले में कई लोगों को गंभीर चोटें आई है. हो-हल्ला सुनकर बगल के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस फ़ोर्स ने तुरंत वहां पहुंचकर शख्स को अरेस्ट किया. इस मामले में अभी तक दस लोगों पर मारपीट की धाराएं लगाकर मामला दर्ज किया गया है. लेकिन एक कुत्ते के भौंकने की वजह से हैवान बने शख्स ने सबको हैरान कर दिया.
.
Tags: Dog Lover, Madhya pradesh news, Sagar news, Weird news
FIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 11:27 IST