Today Rajasthan weather News: राजस्थान मौसम: जयपुर, अजमेर, जोधपुर में बूंदाबांदी से तापमान गिरा

Last Updated:March 22, 2025, 07:11 IST
Rajasthan Weather Today: मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर, अलवर, टोंक, अजमेर, सीकर, चूरू, झुंझुनू और नागौर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद, 3-4 दिनों तक राजस्थान का मौसम शुष्क बना रहेगा.
अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना.
हाइलाइट्स
जयपुर, अलवर, टोंक में हल्की बारिश की संभावना.3-4 दिनों तक राजस्थान का मौसम शुष्क रहेगा.तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी संभव.
जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जिलों का मौसम ठंडा हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में अजमेर, जैसलमेर और जोधपुर में बूंदाबांदी हुई और हवा चलने से तापमान लुढ़क गया. जयपुर सहित आसपास के इलाकों में भी पश्चिमी विक्षोभ का हल्का असर देखने को मिला और कई जगह बूंदाबांदी हुई.
ज्यादातर शहरों में दिन का पारा 35 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ. रात में पारा सामान्य से अधिक बना हुआ है, लेकिन नम हवा चलने से सुबह-शाम हल्की सर्दी का एहसास हो रहा है. इसके अलावा शुक्रवार को राज्य में चित्तौड़गढ़ और बाड़मेर में सबसे अधिक तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमानमौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 34.2 डिग्री, अलवर में 32.4 डिग्री, जयपुर में 34.0 डिग्री, सीकर में 31.5 डिग्री, कोटा में 34.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 36.0 डिग्री, बाड़मेर में 37.6 डिग्री, जैसलमेर में 35.2 डिग्री, जोधपुर में 35.4 डिग्री, बीकानेर में 35.3 डिग्री, चूरू में 33.9 डिग्री, श्री गंगानगर में 33.8 डिग्री और माउंट आबू में 26.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमानमौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 19.5 डिग्री, अलवर में 19.2 डिग्री, जयपुर में 20.8 डिग्री, सीकर में 17.0 डिग्री, कोटा में 19.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 18.9 डिग्री, बाड़मेर 22.2 डिग्री, जैसलमेर में 20.2 डिग्री, जोधपुर में 20.1 डिग्री, बीकानेर में 19.8 डिग्री, चूरू में 17.2 डिग्री, श्री गंगानगर में 16.6 डिग्री और माउंट आबू में 14.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्टइस बदलाव के चलते अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है. हालांकि, 24 मार्च को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ देश के हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय होने की संभावना है, जिसका असर राजस्थान सहित पूरे उत्तर भारत के मौसम पर पड़ेगा. जिसके प्रभाव से राजस्थान में फिर से बारिश, तेज आंधी, तूफान और ओलावृष्टि की संभावना बन सकती है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 22, 2025, 07:11 IST
homerajasthan
Rajasthan Weather Today: जयपुर, अलवर और अजमेर सहित इन जिलों में बारिश के आसार