दिल्ली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, 194 रन ठोकते हुए RCB के सामने रखा WPL का सबसे बड़ा लक्ष्य | Delhi Capitals gave 195 runs target to Royal Challengers Bangalore Jess Jonassen Shafali Verma and Marizanne Kapp scored runs

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 194 रन बनाए हैं। यह डबल्यूपीएल के दूसरे सीजन का अबतक का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं डबल्यूपीएल के इतिहास में आज तक इतना बड़ा स्कोर चेज़ नहीं हुआ है। दिल्ली के लिए शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, मारिजैन कप्प और जेसिका जोनासेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान मेग लैनिंग और सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े। दिल्ली को पहला झटका मेग लैनिंग के रूप में लगा। सोफी डिवाइन ने जॉर्जिया वेयरहैम के हाथों कैच आउट कराया। लैनिंग 17 गेंदों में दो चौकों की मदद से 11 रन बनाए।
इसके बाद शैफाली और कैप्सी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। 110 के स्कोर पर दिल्ली को दूसरा झटका लगा। शेफाली वर्मा को श्रेयंका पाटिल ने जॉर्जिया वेयरहम के हाथों कैच आउट कराया। शैफाली ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 31 गेंद पर 50 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और चार सिक्स लगाए।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरी जेमिमाह रोड्रिग्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। नैदिन डि क्लर्क ने उन्हें सिमरन बहादुर के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद मारिजैन कैप और एलिस कैप्सी ने पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन तभी एलिस कैप्सी को इस मैच में डेब्यू कर रही नदीन डी क्लर्क ने क्लीन बोल्ड कर दिया। कैप्सी ने 33 गेंद पर चार चौके और दो सीख की मदद से 46 रन बनाए।
इसके बाद मारिजैन कैप और जेसिका जोनासेन ने RCB के गेंदबाजों की बढ़िया उधेड़ दी। दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और पांचवे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। 172 के अकोर पर दिल्ली को 5वां झटका लगा। मारिजैन कैप जो तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करती नजर आ रही थीं 15 गेंदों में 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। उन्हें सोफी डिवाइन ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिमरन बहादुर के हाथों कैच आउट कराया।
इसके बाद अरुंद्धति रेड्डी और जेसिका ने टीम को 190 के पार पहुंचाया। जेसिका ने मात्र 16 गेंद पर चार चौके और दो सिक्स की मदद से नाबाद 36 रन बनाए। वहीं रेड्डी ने चार गेंद पर 10 रन बनाए। RCB के लिए नदीन डी क्लर्क और सोफी डिवाइन ने दो – दो विकेट झटके। वहीं श्रेयंका पाटिल को एक विकेट मिला।