दिल्ली के अल्हड़ लड़के ने बचा ली बॉलीवुड की डूबती नैया, 1 नहीं 2 बार किया करिश्मा, कांप उठा बॉक्स ऑफिस

02

शाहरुख खान ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की और थियेटर करने लगे. शाहरुख खान ने हीरो बनने का सपना देखा और थियेटर के दिनों में अपनी स्किल्स को इम्प्रूव करने में जुट गए. थियेटर की दुनिया में खूब नाम कमाते ही शाहरुख खान को 1989 में टीवी सीरियल फौजी में कास्ट कर लिया गया. शाहरुख खान ने इस सीरियल में अपनी प्रतिभा पर दस्तक लगाई और फिल्म मेकर्स का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. पहले ही सीरियल फौजी से शाहरुख खान ने अपने करियर की राह पक्की कर ली और कई सीरियल्स में काम किया. 1989 में शाहरुख खान ‘इंतजार’ नाम के सीरियल में भी काम किया. इसके बाद ‘अधूरी जिंदगी’, ‘दूसरा केवल’, ‘उम्मीद’, ‘सर्कस’, ‘ईडियट’ जैसे सीरियल्स में खूब नाम कमाया. फिर साल आया 1992 का और शाहरुख खान की झोली में उनकी पहली फिल्म ‘दीवाना’ आई. (फोटो साभार-Instagram@iamsrk)