दिल्ली-मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस, जानें कोच अटेंडेंट ने यात्री को धमकाकर कैसे लूटी 69 लाख की नगदी-ज्वेलरी

हाइलाइट्स
दिल्ली-मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस लूट केस
जीआरपी इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है
कोटा. दिल्ली-मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस में बीते दिनों एक यात्री की 69 लाख की नगदी और ज्वेलरी पार करने की वारदात को ट्रेन के कोच में ड्यूटी पर तैनात 2 अटेंडेंट ने अंजाम दिया था. पुलिस जांच में सामने आया है कि उन्होंने यात्री को धमकाकर यह नगदी और ज्वेलरी लूटी थी. उन्होंने यात्री को हल्ला करने पर गाड़ी से बाहर फेंक देने की धमकी दी थी. इससे यात्री घबरा गया और कुछ नहीं बोला. पुलिस इस मामले में दोनों अटेंडेंट समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
आरोपियों से अभी तक केवल पांच लाख रुपये ही बरामद किए जा सके हैं. शेष नगदी और ज्वेलरी बरामद करना बाकी है. पुलिस उसके लिए प्रयास कर रही है. लेकिन आरोपियों के मुताबिक उन्होंने नगदी और ज्वेलरी को खुर्दबुर्द कर दिया है. लिहाजा पुलिस के लिए उनकी बरामदगी करना बेहद चुनौतीभरा काम हो गया है.
पुलिस ने दोनों अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया है
कोटा जीआरपी थानाप्रभारी मनोज सोनी के मुताबिक इस मामले में आरोपी कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें अटेंडेंट योगेश को भरतपुर से गिरफ्तार किया गया है. योगेश ने बताया की चोरी की रकम खुर्दबुर्द करने के लिए उसने भाई मनोज और मौसेरे भाई रॉकी को दी थी. पुलिस ने उनका भी पता ठिकाना ढूंढकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
बैग में 36 लाख 50 हजार नगदी व 33 लाख जेवर थे
बकौल सोनी इस संबंध में दिल्ली निवासी विकास सरदाना ने 14 दिसंबर को जीआरपी कोटा में शिकायत दी थी. सरदाना ने बताया था कि उसने ज्वेलरी फर्निशिंग करवाने के लिए शॉप पर काम करने वाले लोहित नाम के कार्मिक को 12 दिसंबर को दिल्ली-मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना किया था. उसके बैग में 36 लाख 50 हजार नगदी व 33 लाख रुपये के 540 ग्राम गोल्ड के जेवर रखे थे.
कोटा पहुंचने से पहले ही छीन लिया था बैग
कोटा पहुंचने से पहले लोहित के पास कोच में मौजूद दो अटेंडेंट आए. उन्होंने लोहित का बैग ले लिया. लोहित ने विरोध किया तो उसे धमकाया कि शोर मचाया तो हमारे आदमी तुम्हे जान से मारकर फेंक देंगे. इससे लोहित डर गया. बाद में दोनों कोच अटेंडेंट बैग लेकर फरार हो गए. करीब 7 दिन बाद पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. बहरहाल मामले की जांच की जा रही है. लूटी गई रकम बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
.
Tags: Crime News, Indian Railway news, Irctc, Kota news, Loot, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2023, 13:58 IST