दिल्ली- मुंबई सुपर एक्सप्रेस वे पर अचानक फटा कार का टायर, मां-बेटे को साथ ले गई मौत, फैली सनसनी

हाइलाइट्स
अलवर में भीषण सड़क हादसा
हादसे में कार सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत
दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर लक्ष्मणगढ़ के पास हुआ हादसा
अलवर. अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुटोली गांव के पास शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल शुक्रवार की रात दिल्ली- मुंबई सुपर एक्सप्रेस वे पर जा रही एक कार का अचानक से टायर फट गया जिससे वह अंसतुलित होकर खाई में जा गिरी. वहीं हादसे में कार सवार दौसा के जिला युवा अधिकारी राकेश अलोरिया और उनकी मां केसरी देवी की मौत हो गई. जबकि कार चला रहे राकेश के पिता विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया है.
लक्ष्मणगण थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि दौसा निवासी राकेश अलोरिया अपने माता- पिता के साथ दौसा से अलवर आ रहे थे. रास्ते में दिल्ली- मुंबई सुपर एक्सप्रेस- वे पर बूटोली गांव के पास उनकी कार का अचानक से टायर फट गया और उनकी कार असंतुलित होकर पलटी खाते हुए हाइवे के नीचे जा गिरी. वहीं दुर्घटना में राकेश और उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
4 साल पहले सरकारी सेवा में भर्ती हुए थे राकेश
मृतक राकेश अलोरिया फर्स्ट ग्रेड के ऑफिसर थे और वर्तमान में दौसा के जिला युवा अधिकारी के पद पर तैनात थे. राकेश दोनों आंखों से दिव्यांग थे और 4 साल पहले ही उनकी सरकारी नौकरी लगी थी. वहीं राकेश का छोटा भाई किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है और काम के सिलसिले में घर से बाहर रहता है.सड़क हादसे में उनकी मौत की खबर लगते ही उनके परिवारजनों, शुभचिंतकों और ऑफिस में शोक की लहर दौड़ गई.
26 सितंबर को सड़क हादसे में चली गई थी 3 लोगों की जान
गौरतलब है कि बीते 26 अक्टूबर को अलवर के टपूकड़ा थाना क्षेत्र में एक कार और बाइक की टक्कर में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक मुसारी के रहने वाले ज्ञान सिंह, उनकी पत्नी गीता और 20 साल की बेटी सुनीता मजदूरी करके वापस अपने गांव जा रहे थे तभी पीछे से आ रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें तीनों की मौत हो गई थी. वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था.
.
Tags: Alwar News, Crime News, Rajasthan news, Road accident
FIRST PUBLISHED : October 21, 2023, 16:01 IST