दिल्ली से खाटू श्याम के लिए चलती हैं इतनी ट्रेनें, आसानी से मिल रहा रिजर्वेशन, जानें किराया-टाइमिंग

जयपुर. राजस्थान के सीकर में स्थित खाटू श्याम जी का मंदिर आस्था का पावन केंद्र है. भक्त इन्हें कलियुग के अवतार, हारे का सहारा आदि नामों से भी पुकारते हैं. खाटू श्याम मंदिर सीकर शहर से 43 किलोमीटर दूर खाटू गांव में स्थित है. यह कृष्ण और बर्बरीक का तीर्थ स्थल है, जिन्हें अक्सर कुलदेवता के रूप में पूजा जाता है. खाटू श्याम के भक्त पूरी दुनिया में है. हर साल यहां पर लक्खी मेला लगता है. हर साल लाखों की संख्या में भक्त भगवान खाटू जी का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. मान्यता है कि खाटू श्याम के दर्शन से हर मनोकामना पूर्ण होती है. अगर आप भी खाटू श्याम भगवान के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो दिल्ली से सीधी रींगस स्टेशन के लिए कई ट्रेनें चलती हैं. इन ट्रेनों में किराया भी बेहद सस्ता है. दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली, दिल्ली कैंट से ये सभी ट्रेनें चलती हैं. आइये जानते हैं सभी ट्रेनें की टाइमिंग…
1. जनशताब्दी एक्सप्रेस : ट्रेन नंबर 12066, जनशताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन से अजमेर जंक्शन के बीच सप्ताह के पांच दिन चलती है. गुरुवार और रविवार को यह ट्रेन नहीं चलती. यह ट्रेन सरायरोहिल्ला स्टेशन से शाम 16:15 बजे रवाना होती है और दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर होते हुए शाम 19:40 बजे रींगस जंक्शन पहुंचती है. सेकेंड सिटिंग का किराया प्रति व्यक्ति 135 रुपये जबकि एसी चेयरकार का किराया प्रति यात्री 450 रुपये है.
2. चेतक एक्सप्रेस : ट्रेन नंबर 20473 दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन से उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन के बीच सप्ताह के सातों दिन चलती है. यह ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन से रात 19:40 बजे रवाना होती है और रींगस जंक्शन रात 23:28 बजे पहुंचती है. ट्रेन में स्लीपर क्लास का किराया 205 रुपये प्रति यात्री जबकि थर्ड एसी का किराया 555 रुपये प्रति यात्री है. आईआरसीटीसी के मुताबिक, ट्रेन में 21 अप्रैल से थर्ड एसी में रिजर्वेशन उपलब्ध है. इसलिए जो श्रद्धालु खाटू श्याम दर्शन के लिए जाना जाते हैं, वो अपना रिजर्वेशन करा सकते हैं.
यूपी के इस शहर से चल सकती है देश की पहली स्लीपर वंदेभारत ट्रेन, 12 घंटे में पहुंचेगी दिल्ली, जानें सबकुछ
3. रूणिचा एक्सप्रेस : खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए दिल्ली से चलने वाली तीसरी ट्रेन रूणिचा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 14087) है जो कि सप्ताह के सातों दिन चलती है और जैसलमेर तक जाती है. यह ट्रेन दिल्ली स्टेशन से सुबह 08:55 पर रवाना होती है और रींगस जंक्शन दोपहर 12:59 बजे पहुंचती है. आईआरसीटीसी के मुताबिक, ट्रेन में स्लीपर क्लास का किराया 175 रुपये प्रति यात्री जबकि थर्ड एसी का किराया 555 रुपये प्रति यात्री है.
4. सैनिक एक्सप्रेस : ट्रेन नंबर 19702 दिल्ली कैंट से जयपुर के बीच रोजाना रात 00:07 बजे चलती है और रींगस जंक्शन सुबह 06: 42 बजे पहुंचती है. आईआरसीटीसी के मुताबिक, ट्रेन में स्लीपर क्लास का किराया 225 रुपये प्रति यात्री जबकि थर्ड एसी का किराया 600 रुपये प्रति यात्री है.
.
Tags: Indian Railways, Jaipur news, Khatu Shyam, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 9, 2024, 16:06 IST