दिवाली की सारी गंदगी को लंग्स से साफ कर देगा अमृत समान यह पत्ता, सर्दी-जुकाम, जोड़ों का दर्द सबमें रामबाण, बंद नाक भी खोल देगा

Adusa Leaf Benefits in Winter: सर्दी के मौसम में कुदरत की नायाब चीज है अडूसा या अर्दुसी का पत्ता. भारतीय आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा पद्धति में अडूसा का कई बीमारियों में इस्तेमाल किया जाता है. अडूसा का पत्ता बनाकर लोग खुद ही पीते हैं जिससे सर्दी की कई बीमारियों का खात्मा हो जाता है. मसलन अडूसा के पत्ते से सर्दी-जुकाम, अस्थमा, जोड़ों का दर्द जैसे सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारियों से बहुत राहत मिलतीी है. अडूसा के पत्ते और फूलों की कली में एंटीस्पास्मोडिक गुण होता है जो वेसिसाइन और वेसिसियोनोन होता है. इस गुण के कारण कई दिनों से बंद नाक को यह खोल देता है. अडूसा के पत्ते से सांस से संबंधित कई तरह की बीमारियों से राहत मिल सकती है. अडूसा के पत्ते से ही ब्रोमहेक्सीन और एंब्रोक्सिल दवा बनाई जाती है. इसे अस्थमा, क्रोनिक पल्मोनरी डिजीज में इस्तेमाल किया जाता है.
टीओआई की खबर के मुताबिक अडूसा के औषधीय गुणों को लेकर सेंटर फॉर सेलुलर एंड मॉल्यूकुलर बायलॉजी हैदराबाद के वैज्ञानिकों ने रिसर्च की जिसमें इसके कई मेडिसीनल गुण के बारे में पता चला. साइंटिफिक जर्नल रिपस्पायरेटरी रिसर्च में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक अडूसा से प्राप्त रस लंग इंज्यूरी, थ्रोबोसिस और फाइब्रोसिस (दोनों बीमारियों में लंग्स के टिशू डैमेज होने लगते हैं) में बहुत तेजी से हील करता है. इतना ही नहीं यह कोविड 19 इंफेक्शन में भी बहुत उपयोगी है.
अडूसा के पत्ते के अन्य फायदे
1.टीबी, ब्रोंकाइटिस और लंग्स की बीमारी में फायदेमंद-जर्नल ऑफ केमिकल एंड फर्मास्युटिकल रिसर्च के मुताबिक अडूसा के पत्ते से टीबी की बीमारी, ब्रोंकाइटिस और लंग्स से संबंधित कई तरह की बीमारियों से राहत मिल सकती है. अडूसा के पत्ते में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होता है जिसके कारण यह लंग्स में किसी भी तरह के डैमेज को ठीक कर देता है.
2.सर्दी-खांस-जुकाम में रामबाण-सर्दी के मौसम की कई बीमारियां जैसे कि सर्दी-खांस, कफ, वायरल फीवर सबस में अडूसा के पत्ते का काढ़ा रामबाण है. अडूसा गले में इरीटेशन को स्मूथ कर देता है. इससे पुराना से पुरानी कफ बाहर निकल आता है. यह म्यूकस को पतला कर देता है. यह लंग्स में सभी तरह की गंदगी को बाहर कर देता है. अडूसा लंग्स या श्वास नली में सूजन को कम कर देता है जिसके कारण श्वास नली साफ हो जाती है.
3. ब्लीडिंग को रोकता है-अडूसा का सेवन आंतरिक और बाहर ब्लीडिंग को रोक देता है जिसके कारण यह पेप्टिक अल्सर, पाइल्स और मसूड़ों में निकलने वाले खून को रोक देता है.
4. जोड़ों के दर्द से राहत-अडूसा के पत्ते का सेवन करने से जोड़ों का दर्द कम होता है. अडूसा के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होता है जिसके कारण रूमेटिक दर्द को कम करता है और हर तरह के घाव को जल्दी भर देता है.
5. हाई बीपी को कम करता- अडूसा के पत्ते हाई ब्लड प्रेशर को कम करने की क्षमता रखता है. यह ब्लड प्रेशर को संतुलित करने में मदद कर सकते हैं. अडूसा खून को साफ करने के लिए भी जाना जाता है. अडूसा के पत्ते में एंटी-फाइब्रिनलिटिक गुण पाए जाते हैं जो हार्ट ब्लॉकेज को आगे बढ़ने से रोकता है.
इसे भी पढ़ें-World Pneumonia Day: कई तरह के होते हैं निमोनिया, सबके अलग-अलग हैं लक्षण, लेकिन जीवन के लिए संकट है यह बीमारी
इसे भी पढ़ें-सोने की तरह चमकीला यह फूल है प्रकृति का खजाना, कैंसर तक को रोकने में कारगर, 5 बीमारियों में दुश्मन है इसका पत्ता
.
Tags: Health, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 06:41 IST