दिवाली से पहले यात्रियों को रेलवे का झटका, जयपुर जंक्शन से 9 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द, अब क्या करेंगे यात्री?

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) ने पहली बार साल के सबसे बड़े त्यौहार दीवाली (Diwali) से पहले प्रदेश के यात्रियों को बड़ा झटका दिया है. रेलयात्रियों को इस बार दिवाली पर खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. रेलवे के उत्तर पश्चिम रेल मंडल ने जयपुर जंक्शन से 9 ट्रेनों को रद्द किया है. बता दें, 12 नवंबर को दीवाली है और रेलवे ने 13 नवंबर तक 9 ट्रेने आंशिक रूप से रद्द रहने वाली है. जयपुर जंक्शन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है, जिसका सीधे तौर पर प्रदेश से गुजरने और रवाना होने वाली ट्रेनों पर असर पड़ रहा है. वहीं ट्रेनों के रद्द होने के बाद यात्री दूसरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तरफ रूख कर रहे है.
दीवाली के मौके पर घर से दूर दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू में रहने वाले यात्रियों को अब घर वापसी के लिए बसों और हवाई सेवा की मदद लेनी पड़ेगी. वहीं जयपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 पर निर्माण कार्य तेजी से जारी है. पिछले 6 महीने से पूरे जयपुर जंक्शन का कायाकल्प किया जा रहा है. ये सब रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहा है और इसी बीच देश का सबसे बड़ा त्यौहार दीवाली भी आ गई. जयपुर से दीवाली पर रेलयात्रियों का फुटफॉल सबसे ज्यादा रहता है, लेकिन इस बार 13 नवंबर तक 9 रेलों को आंशिक रद्द किया जा रहा है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलने ने जयपुर से भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस, कुरनूल, मथुरा, हिसार, भटिंडा और सीकर तक चलने वाली ट्रेनों को रद्द किया है. ये सभी ट्रेने दूसरे प्लेटफॉर्म से चलेगी जरूर, लेकिन कुछ रेलवे स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी. यानि जिन स्टेशनों के बीच ये ट्रेने रद्द रहेगी. वहां के नियमित यात्री इन ट्रेने में सफर नहीं कर पाएंगे.
13 नवंबर के बाद से शुरु होगा संचालन
रेलवे अधिकारी की माने तो 13 नवंबर तक प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 का काम पूरा कर लिया जाएगा और उसके बाद इन प्लेटफॉर्म से ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू हो जाएगा. हालांकि अगर समय पर काम पूरा नहीं होता है तो ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ सकता है और यात्रियों को इंतजार और लंबा हो सकता है. फिलहाल जिन यात्रियों को ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है वो यात्री या तो सड़क मार्ग से घर जाने का विकल्प चुन रहे है या फिर महंगी हवाई यात्रा करने पर मजबूर है.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Train Cancelled
FIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 14:20 IST