दिव्यांगों को दिए जाएंगे खेलकूद के उपकरण-BD Kalla | education minister BD kalla#

शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने मंगलवार को राजस्थान पाठ्यपुस्तक मंडल में अधिकारियों की बैठक ली। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। शिक्षा मंत्री कल्ला ने बताया कि जिन क्षेत्रों में बजट का प्रावधान नहीं है, उनके लिए पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यास के माध्यम आए बजट दिया जाएगा
जयपुर
Published: January 11, 2022 08:44:41 pm
पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यास की साधारण सभा की बैठक आयोजित
जयपुर।
शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने मंगलवार को राजस्थान पाठ्यपुस्तक मंडल में अधिकारियों की बैठक ली। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। शिक्षा मंत्री कल्ला ने बताया कि जिन क्षेत्रों में बजट का प्रावधान नहीं है, उनके लिए पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यास के माध्यम आए बजट दिया जाएगा। कल्ला ने बताया कि राजस्थान पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यास की बैठक का आज आयोजन किया गया। इसमें पिछली बैठक के मिनट्स को पारित किए गए। उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से यह प्रन्यास कॉरपस फंड के ब्याज से काम करता है। इसमें मुख्य रूप से राज्य स्तर पर शिक्षकों के सम्मान, जिला और ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों के सम्मान की राशि इस प्रन्यास के माध्यम से दी जाती है।

दिव्यांगों को दिए जाएंगे खेलकूद के उपकरण-BD Kalla
महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में होंगे कार्यक्रम उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम कोरोना के चलते नहीं हो पाए थे। उन कार्यक्रमों को करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसे में अब राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्र जहां शिक्षा का कोई बजट नहीं है, तो उसे भी इस मद से पूरा किया जाएगा,उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि दिव्यांगों के लिए उपकरण और खेलकूद के उपकरणों के लिए भी इस प्रन्यास के माध्यम से बजट मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि साहित्य सृजन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के लिए भी नई गतिविधियां शुरू की जाएंगी। उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है,ऐसे में आजादी के योद्धाओं और आजादी के बाद समाज सेवा में अग्रणी महापुरुषों की जीवनी पर भी प्रकाश डाला जाएगा। इसके साथ ही आकाशवाणी और दूरदर्शन के माध्यम से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएगी।
अगली खबर