दिव्या मदेरणा ने की वसुंधरा राजे की तारीफ, अपनी ही सरकार के मंत्री को घेरा, समझें सियासी मायने

जयपुर. कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) ने विधानसभा में अपनी ही सरकार के जलदाय मंत्री महेश जोशी (Minister Mahesh Joshi) को घेरा. पानी से जुड़ी अनुदान मांगों पर बहस के दौरान दिव्या ने कहा कि मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि जलदाय मंत्री केवल रबर स्टैंप हैं. मंत्रीजी को क्या कहें, वे शहर से आते हैं. गांव के व्यक्ति की समस्या महसूस करना तो दूर समस्या समझते भी हैं या नहीं इस पर भी सवाल है. प्रमुख सचिव ही विभाग को चला रहे हैं. दिलचस्प तथ्य यह है कि कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने दिव्या मदेरणा के बयान का समर्थन किया है. कैबिनेट मंत्री खाचरियावास ने कहा कि कोई भी विधायक जब सदन में बोलता है तो उसकी बात को गंभीरता से लेना हमारी जिम्मेदारी है. दिव्या मदेरणा ने जो मुद्दे उठाएं हैं, वो मुद्दे जनता और कार्यकर्ता की आवाज हैं.
दिव्या ने विधानसभा में कहा कि जलदाय मंत्री महेश जोशी की तरफ से तो प्रदेश राम भरोसे ही चल रहा है. मैं जनता के लिए सदन में आई हूं, इसलिए चुप नहीं बैठूंगी. दिव्या ने कहा कि मेरे क्षेत्र में 25 टंकियों की मंजूरी जाती है, उसे घटाकर 12 कर दिया जाता है. उसे भी पूरा होने से पहले रोक दिया. मैंने सीएम से बात करके उसे रुकवाया. सीएम 25 साल सांसद रहे हैं. वे वहां की ढाणी-ढाणी के बारे में जानते हैं. मदेरणा ने कहा कि मैं चेतावनी दे रही हूं. मेरे क्षेत्र की समस्या का समाधान न हुआ तो मैं पानी के लिए चंदा करूंगी. सड़कों पर उतरूंगी.
भ्रष्ट ब्यूरोक्रेसी ने वसुंधरा राजे को विपक्ष में बैठाया
अपनी सरकार पर वार करते-करते दिव्या मदेरणा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तारीफों के भी जमकर पुल बांधे. उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे को धन्यवाद देना चाहती हूं, अच्छी लीडर हैं. डिसीजन मेकिंग में भी अच्छी थीं. उन्होंने कहा कि ‘मोदी तुझसे बैर नहीं, वसुंधरा तेरी खैर नहीं’ का नारा किसने दिया ? वह रूथलेस, एरोगेंस, भ्रष्ट ब्सूरोक्रेसी ही थी, जिसने बीजेपी को विपक्ष में बैठा दिया. आप भी हमें विपक्ष में बैठाना चाहते हैं क्या? उधर, सीएम अशोक गहलोत की भी दिव्या ने तारीफ की.
टंकियों की फाइल गोपनीय तरीके से रातों-रात जयपुर भेजी
विधानसभा में दिव्या ने कहा कि मेरे क्षेत्र में टंकियों की टेक्निकल सैंक्शन निकाली गई. लेकिन रातों-रात फाइल ऐसे गोपनीय तरीके से जयपुर भेजी गई, जैसे कोई बॉर्डर सिक्योरिटी से जुड़ी रॉ की फाइल हो. चीफ इंजीनियर ने मुझे मेरे ही क्षेत्र के बारे में नहीं बताया, क्या मैं आईएसआईएस की मेंबर हूं? मेरे क्षेत्र के लोगों की टंकियां कैसे बना रहे हो, ये मुझे नहीं बताओगे. पानी की जहां से पाइपलाइन जा रही है, उसे एग्रीकल्चर के लिए लोग काट देते हैं. हम फील्ड की समस्या नहीं देखेंगे तो क्या भूमंडल की समस्याएं देखेंगे.
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी हथियाने भाई ने की खौफनाक हरकत, छोटी बहन पर तानी पिस्तौल और फिर…
खाचरियावास अपनी विधायक दिव्या के समर्थन में उतरे
कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा के समर्थन में उतरे. खाचरियावास ने कहा कि जनता-जनार्दन की आवाज उठाई है और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. खाचरियावास ने कहा कि जो अधिकारी कार्यकर्ता या जनता की सुनवाई नहीं करते, विधायक के अनुसार काम नहीं करते हैं, उन्हें अब सुधर जाना चाहिए. जनता सरकार की नीतियों के इम्प्लीमेंटेशन के आधार पर वोट देती है. अगर कोई अधिकारी सरकार की नीति और नीयत के खिलाफ जाकर विधायकों की मर्जी के खिलाफ काम करता है, तो उस पर एक्शन होगा, क्योंकि विधायक जनता की आवाज बनकर लड़ते हैं.
आपके शहर से (जयपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Jaipur news, Pratap singh khachariyawas, Rajasthan news, Vasundhara raje