दिसंबर में और बढ़ेगा सर्दी का सितम, रात में 3 डिग्री तक गिरा पारा, फसलों को होगा फायदा
राहुल मनोहर/सीकर. पश्चिमी विक्षोभ का दबाव कम होते ही सर्दी का असर बढ़ने लगा है. जिलेभर में उत्तरी-पूर्वी हवा का दबाव बढ़ने से दिनभर ठंडक रहने लगी है. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी एक साथ दो डिग्री तक की गिरावट आ रही है. पीछले कई दिनों से सुबह आठ बजे तक घना कोहरा छाया रहता है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर इन दिनों अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया. केंद्र पर अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहा.
मौसम विभाग के अधिकारी राधेश्याम शर्मा के अनुसार फिलहाल शेखावाटी सहित प्रदेशभर में एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने के साथ ही उत्तरी-पूर्वी हवा का दबाव रहने की संभावना है. इस दौरान सर्दी तेज होगी. वहीं, तापमान में भी दो से तीन डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है. यानि दिसंबर के महीने तक रात का पारा दो डिग्री के करीब जा सकता है.
बारिश से फसलों को होगा फायदा
अभी चना, सरसों, जौ, तारामीरा आदि रबी फसलों की बुआई हो चुकी है. ज्यादातर खेतों में फसलों में पहली सिंचाई शुरू हो चुकी है. ऐसी स्थिति में नवंबर और दिसंबर में हुई बारिश की बूंदों के साथ वातावरण में जमी नाइट्रोजन फसलों को मिल रही है. इससे फसलों को अच्छी बढ़वार आएगी. किसानों को यूरिया का भी कम उपयोग करना होगा.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news, Weather news
FIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 17:40 IST