Entertainment
दीपिका कक्कड़ से समीर सोनी तक, दूजा ब्याह रचा इन 5 सितारों ने खूब बटोरी लाइमलाइट, अब ऐसे जी रहे जिंदगी

06

अब बात करते हैं टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम करण सिंह ग्रोवर के बारे में. ये एक्टर एक या दो नहीं बल्कि तीन बार शादी कर चुके हैं. करण ने पहली शादी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम संग की थी, लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई थी. उसके बाद करण ने को-स्टार जेनिफर विंगेट संग दूसरी शादी की, लेकिन एक बार फिर कुछ समाय में ही उनका ये रिश्ता टूट गया. जेनिफर विंगेट संग तलाक के बाद करण बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु संग तीसरी बार शादी के बंधन में बंधे. अब करण और बिपाशा एक बेटी के पेरेंट्स बन चुके हैं. ( फोटो साभार- instagram@ bipashabasu)