Entertainment

दीपिका को कंपीटिशन नहीं मानती करीना कपूर! आलिया भट्ट की तरफ किया इशारा, अमीषा पटेल संग दुश्मनी पर दिया रिएक्शन

मुंबई. करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का आठवां सीजन शुरू हो चुका है. शो के अब तक तीन एपिसोड आ चुके हैं. सबसे चर्चित रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण वाला पहला एपिसोड रहा था. इसके बाद सनी देओल और बॉबी देओल दूसरे एपिसोड में शिरकत की और एक से बढ़कर एक खुलासे किए. वहीं, तीसरे एपिसोड में सारा अली खान और अनन्या पांडे ने अपने करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे किए. अब शो के अगले एपिसोड का प्रोमो भी आ गया है. अपकमिंग एपिसोड में बॉलीवुड की 2 टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट और करीना कपूर खान बतौर गेस्ट शामिल होंगी.

‘कॉफी विद करण 8’ के लेटेस्ट प्रोमो देखकर लगता है कि यह इस सीजन में आए अभी तक के सभी एपिसोड से ज्यादा चर्चा में रहने वाला है. करीना और आलिया दोनों की करण से काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं. दोनों ही एक्ट्रेस करण की क्लास लगाती हुईं दिख रही हैं. लेकिन करण ने अपने अंदाज में कुछ न कुछ ऐसा निकलवा ही लेते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाता है.

करीना कपूर खान करण से बात करते हुए वन लाइनर्स मारती है, जिससे करण सकपका जाते हैं. वहीं, आलिया कहती हैं कि वह विवादित सोफे पर फिर से बैठने आ गईं. आलिया ने कहती हैं, “करण को या तो वरुण या सिड का फोन आता है, वे सुनते भी नहीं हैं, वे हैलो भी नहीं कहते हैं.” इस पर तीनों हंसते हैं.

दीपिका पादुकोण संग कंपीटिशन होने पर दिया करीना कपूर खान ने रिएक्शन

इसके करण जौहर, करीना कपूर खान और आलिया भट्ट के साथ रैपिड फायर राउंड खेलते हैं. करण, करीना से पूछते हैं, “क्या आप दीपिका पादुकोण को अपना कॉम्पिटिशन मानती हैं?” करीना तुरंत कहती हैं, “मुझे लगता है कि यह आलिया के लिए सवाल है, मेरे लिए नहीं.” करण और आलिया दोनों हंसने लगते हैं.

करीना कपूर खान ने दिया अमीषा पटेल से जुड़े सवाल पर रिएक्शन

इसके अलावा, करण जौहर ने करीना ने अमीषा पटेल संग उनके झगड़े के बारे में पूछा. करण ने उन्हें याद दिलाया कि उन्हें ‘कहो ना प्यार है’ के लिए ऑफर हुआ था. इस पर करीना ने प्रतिक्रिया दी, “मैं इसे (सवाल) इग्नोर कर रही हूं.” नए प्रोमो को शेयर करते हुए करण ने लिखा, ‘इससे ज्यादा PHAT नहीं मिल सकता!!! सबसे प्यारी क्वींस- करीना कपूर खान और आलिया भट्ट को कॉफ़ी विथ करण के नए एपिसोड में देखें, जो 16 नवंबर से स्ट्रीम हो

Tags: Ameesha Patel, Deepika padukone, Karan johar, Kareena Kapoor Khan, Koffee with karan 6

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj