Entertainment
दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह ने लिया शॉकिंग फैसला, प्रेग्नेंसी को लेकर कपल ने उठाया ये बड़ा कदम | Deepika Padukone Ranveer singh shocking Decision first baby born in bangalore couple will leave mumbai

दीपवीर ने लिया बड़ा फैसला (Deepika Padukone And Ranveer Singh News)
बता दें, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर नन्हा मेहमान आने वाला है। ये प्यारा कपल जल्द मां और पापा बनने वाला है ऐसे में दीपिका और रणवीर ने मुंबई छोड़ने का फैसला किया है खबरें आ रही हैं कि दीपिका अपने पहले बच्चे को जन्म अपनी मां के घर देंगी। यानी वह अपनी डिलीवरी अपने मायके बेंगलुरू में करेंगी।
यह भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा से ऐश्वर्या राय, ये 7 एक्ट्रेस करा चुकी हैं सर्जरी, आखिरी वाली का नाम जान चौंक जाएंगे आप
बता दें, कि यह रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का पहला बेबी हैं जिसे कपल चाहता है कि बेबी बेंगलुरू में पैदा करे। जिस वजह से दीपिका जल्दी-जल्दी अपने काम निपटा रही हैं ताकि वह अपने मायके शिफ्ट हो सकें। हालांकि इस बात की जानकारी दीपवीर ने अभी तक फैंस को नहीं दी है।