Entertainment
दीपिका-शोएब इब्राहिम के बेटे का नाम हुआ रिवील,डिलीट करना पड़ा VLOG, गलती से MISTAKE या ट्रोलिंग का डर!
03
दरअसल, दीपिका कक्कड़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक बहुत प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए बेटे के नाम का खुलासा किया था. वीडियो में दीपिका ने बताया था कि उन्होंने अपने बेटे का नाम ‘रूहान इब्राहिम’ रखा है, जिसका मतलब ‘दयालु’, ‘आध्यात्मिक’ होता है. फाइल फोटो.