Entertainment
दीपिका से पहले, ये पादुकोण थे बॉलीवुड के ग्लोबल स्टार, दिलीप कुमार ने ठुकराई फिल्म, तो खुद हीरो बन दी कालजयी परफॉर्मेंस

01

नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से पहले एक बड़े स्टार हुए, जिनका सरनेम भी पादुकोण था. बॉलीवुड लीजेंड एक एक्टर, लेखक, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे, लेकिन जब दिलीप कुमार ने उनकी फिल्म ‘प्यासा’ में काम करने से मना कर दिया, तो उन्होंने अपनी ही फिल्म में खुद को कास्ट किया. फिल्म एक कमर्शियल सक्सेस ही नहीं, एक भारतीय सिनेमा की मास्टरपीस भी है. हम महान फिल्मकार गुरु दत्त की बात कर रहे हैं, जिनका असली नाम वसंत कुमार शिवशंकर पादुकोण था. (फोटो साभार: Instagram@deepikapadukone)