दीवार तोड़ होटल से उड़ाई सवा तीन लाख की नकदी,एसी-एलईडी भी ले गए चोर


हिण्डौनसिटी. शहर के ओवर ब्रिज के नीचे स्थित जयंती होटल की दीवार तोड़कर सवा तीन लाख रुपए
की नकदी के अलावा तीन-तीन एसी और एलईडी चोरी कर लेजानेका मामला सामने आया है। होटल
संचालक ने इसकी रिपोर्ट नई मंडी थानेमें दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार होटल मालिक मोहन नगर निवासी महेश चंद्र गुप्गुता ने बताया कि ओवर ब्रिज के नीचे
उसकी जयंती होटल संचालित है। दीपावली से पहलेकी रात को नादौती थाना क्षेत्र के बड़ागांव कैमरी
निवासी राजेश गुर्ज गु र, उसकी पत्नी सुपीता एवं खूबपुरा निवासी शीशराम गुर्ज गु र दीवार तोड़कर होटल में
घुस गए। तथा गल्लेमें रखे 3 लाख 26 हजार रुपए की नकदी के अलावा कमरों में लगेतीन एयर
कंडीशनर एवं तीन एलईडी टीवी चुरा कर ले गए।
दीपावली के दिन रात करीब आठ बजे वह परिवार समेत लक्ष्मी पूजन करनेहोटल पहुंचा, तो घटना के
बारेमें पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।