Business

 दुबले हुए उन की नई तस्वीर देख लोग हुए हैरान, भुखमरी संकट में खाया कम खाना | People were surprised to see the new picture of them lean, ate less food in starvation crisis

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नॉर्थ कोरिया की एक न्यूज एजेंसी  कोरियन सेंट्रल एजेंसी ने शासक किम जोंग उन की पतली फोटो जारी की। जो रूलिंग वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय कमेटी की मीटिंग के समय की बताई जा रही है। इस फोटो में उन काफी बदले नजर आ रहे है। उनका चेहरा पूर्व की अपेक्षा पतला दिखाई दे रहा है। जिसे देखकर लोग हैरान नजर आ रहे है।  आपको बता दें किम ने ये कदम उस संदेश के चलते लिया जब अक्टूबर माह में उन्होंने कहा था कि देश के लोगों को तब तक कम खाना खाना चाहिए जब तक देश 2025 तक चीन के साथ अपनी सीमा को फिर से नहीं खोल देता। यूएन के मुताबिक इस साल नार्थ कोरिया में 86000 टन खाद्य सामग्री की कमी है। 

                                          

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने अपने पिता किम जोंग इल की 10 वी बरसी पर कुछ दिन पहले 11 दिनों के लिए लोगों के हंसने रोने शॉपिग करने और शराब पीने पर पाबंदी लगा दी थी।

ये दिन बीत जाने के बाद किम जोंग उन एक पार्टी प्रोग्राम में दिखाई दिए, ये बैठक उत्तर कोरिया के प्योंगयांग में हुई।  उन्हें देखकर हर कोई अंचभित रह गया। क्योंकि वो काफी बदले हुए नजर आए। आपको बता दें इस कार्यक्रम में वो पहले की अपेक्षा पतले नजर आए। उन्होंने अपना वेट 40 पाउंड कम कर लिया है।

 

आपको बता दें किम जोंग उन ये वजन कम कैसे किया ? तो आपको बता दें,  उत्तर कोरिया में भोजन की कमी के कारण खाना कम खाया। किम ने देश की सामान्य स्थिति होने तक देशवासियों से कम भोजन करने की सलाह का संदेश दिया। इससे पहले ये अटकलें लगाई जा रही थी कि शासक दिखाई नहीं दे रहे है। इन सभी दावों को उन ने कार्यक्रम में शामिल होकर गलत साबित कर दिया। 

 

 

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj