दुर्गा अष्टमी पर हत्या के आरोपी की बहन के हाथ काटे, पिता को किया घायल, 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में
सुभाष बैरागी.
चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ जिले के कनेरा थाना इलाके में दिल को दहला देने वाला मामला (Heart-wrenching incident) सामने आया है. यहां हत्या के एक आरोपी के पिता और उसकी बहन पर जानलेवा हमला कर दिया गया. हमलावरों ने हत्या के आरोपी की बहन के हाथ काट दिये. हत्या का आरोपी अभी जेल में बंद है. हमलावरों ने इस खौफनाक वारदात को दुर्गा अष्टमी (Durga Ashtami) पर अंजाम दिया. घायल पिता-पुत्री का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने इस संबंध में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार उसके साथ ही एक बालक को निरुद्ध किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
कनेरा थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक हरिराम ने बताया कि दिसंबर माह में सरसी क्षेत्र में रहने वाले मनोज उर्फ प्रहलाद धाकड़ का शव कुएं में मिला था. उसकी हत्या के आरोप में शिव लाल उर्फ चाकू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. शिवलाल अभी जेल में बंद है. उसके बाद आरोपी युवक का पूरा परिवार गांव छोड़कर चला गया था. इससे एकबारगी मामला शांत हो गया था.
खेत से लौटते समय किया हमला
दुर्गा अष्टमी पर हत्या के आरोपी युवक की बहन नीतू और उसके पिता मथुरालाल सरसी में स्थित अपने खेत पर काम करने पहुंचे. खेत से लौटते समय मृतक मनोज के परिजनों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. हमलावरों ने युवती नीतू के दोनों हाथ काट दिए और उसके पिता मथुरालाल को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. दोनों गंभीर रूप से घायल होकर वहीं पर गिर पड़े. सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया.
चार लोगों के नाम सामने आये, दो को पुलिस ने लिया गिरफ्त में
सूचना मिलने पर कनेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां उनका उपचार किया जा रहा है. प्रारंभिक पूछताछ में 4 लोगों के नाम सामने आए हैं. उनमें से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार लिया है. वहीं एक नाबालिग आरोपी को भी निरुद्ध किया गया है. पुलिस मामले के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है. घायल पिता-पुत्री की हालत अब ठीक बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश में ही वारदात को अंजाम दिया गया है.
आपके शहर से (चित्तौड़गढ़)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chittorgarh news, Crime News, Rajasthan latest news, Rajasthan news