groom went missing hours before marriage bride kept waiting in mandap police reached Haryana

झुंझुनूं. राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनूं (jhunjhunu) में शादी से ठीक पहले अचानक दूल्हा गायब हो गया, दुल्हन इंतजार करती रह गई. दुल्हन का पूरा परिवार बारात का इंतजार करता रहा. जब बारात नहीं पहुंची तो हड़कंप मच गया. बात फैल गई कि दूल्हा ही गायब हो गया है. दुल्हे के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवादी. पुलिस और परिजनों ने दूल्हे को हरियाणा (Haryana) में ढूंढ लिया. पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर रही है. दुल्हन ने भी लड़के के खिलाफ मामला दर्ज करवाया दिया है. लड़क़ के परिजनों ने भी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. शादी एक दिसम्बर शाम को होनी थी, लेकिन बारात नहीं पहुंची. मामला झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना इलाके के मेदाराम की ढाणी का है.
मिली जानकारी के मुताबिक, कासनी गांव के रवि कुमार की शादी धींगडिय़ा गांव की कविता से होनी थी. दूल्हा रवि कुमार बारात जाने से पहले घर से बाइक लेकर गायब हो गया. बारात जाने का वक्त हो गया था, लेकिन दूल्हा लापता था. समय पर बारात नहीं पहुंची तो धींगडिय़ा गांव में हड़कंप मच गया.
दुल्हन ने की पुलिस से शिकायत
दूल्हे को ढूंढने का सीलसीला शुरू हुआ, लेकिन नहीं मिल पाई. इसके बाद दुल्हन ने भी सूरजगढ़ थाने में दूल्हे रवि के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में धोखा देने शादी का झांसा देने का आरोप है. इस संबंध में सूरजगढ़ थाने में मामला दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दूल्हा रवि कुमार अपने बड़े भाई नवीन की बारात से सवेरे ही लौटा था. इसके बाद वह घर से गायब हो गया. इस दौरान उसके मामा ने उसे टोका भी.
ये भी पढ़ें: 2023 के चुनाव का शंखनाद करेगी BJP, जयपुर आएंगे अमित शाह, कांग्रेस के गढ़ में होगा शक्ति प्रदर्शन
दूल्हे की मां ने रोते कहा कि वे अपनी नवविवाहित बड़ी बहू के की परमपराएं करने में लगी थी. उन्हें तो पता नहीं चला कि छोटा बेटा कब गायब हो गया. जब उन्हें पता चला तो घर में मायूसी छा गई. दूल्हे की मां ने बताया कि एक साथ दो बेटों की शादी थी. बड़े बेटे की शादी एक दिन पहले हुई थी. फिर एक दिसम्बर को बारात जानी थी. लापता हुए दूल्हे को तलाश लिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर रही है.
आपके शहर से (झुंझुनूं)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Crime in Rajasthan, Jhunjhunu news, Rajasthan news