दूल्हा बनने से पहले अरबाज खान का VIDEO VIRAL, इशारों इशारों में कुछ कह गए सलमान के भाई, क्या है सरप्राइज?

नई दिल्ली. अरबाज खान 24 दिसंबर को अपनी लेडी लव शौरा खान से शादी रचाने वाले हैं. सलमान खान के परिवार के घर फिर से शहनाई बजने वाली है. अरबाज की शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है. लेकिन ठीक पहले अरबाज खान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर पैपराजी के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
सलमान खान के घर फिर से शादी वाली शहनाईयां बजने वाली हैं. लेकिन बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान का शादी करने का कोई इरादा नहीं है बल्कि उनके भाई अरबाज खान फिर से शादी रचाने वाले हैं. अरबाज एक बार फिर किसी हसीना को दिल दे बैठे हैं और 56 साल की उम्र में फिर से दुल्हा बनने जा रहे हैं. एक बार फिर वह खुद से छोटी उम्र की लड़की पर दिल हार बैठे हैं. इससे पहले वे मलाइका अरोड़ा पर भी दिल हार बैठे थे. 6 साल पहले ही दोनों का तलाक हुआ था. हालांकि इसके बाद भी वह जॉर्जिया एंड्रियानी संग अफेयर को लेकर चर्चा में आए थे.
बनने आई थीं हीरोइन, इंडस्ट्री ने बना दिया विलेन, ऐसी चमकी किस्मत, जितेंद्र संग दे डाली ब्लॉकबस्टर
अरबाज खान का वायरल वीडियो
आने वाली सुबह यानी 24 दिसंबर को अरबाज खान दुल्हा बनने वाले हैं. लेकिन इससे ठीक पहले ही उनका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही पैपराजी एक्टर से पूछते हैं कि सर कल किधर आना है? अरबाज इशारों में उन्हें चुप रहने को कहते हैं, लेकिन हंसते हुए मजाकिया अंदाज में. वीडियो में आप सुन सकते हैं कि कुछ लोग उन्हें शादी की बधाई भी देते हैं. लोगों का कहना है कि वह कुछ सरप्राइज देने वाले हैं, इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा. वीडियो में आप अरबाज के चेहरे पर शादी की खुशी भी साफ देख सकते हैं. इस वीडियो पर यूजर्स के कमेंट की बाढ़ सी आ गई है.

अरबाज ने 1996 में फिल्मी दुनिया में फिल्म दरार से कदम रखा था.
कौन हैं अरबाज की दुल्हनिया?
अरबाज खान के फैंस उनकी दुल्हनिया के बारे में जानने को भी काफी एक्साइटेड हैं. अरबाज जिस खूबसूरत हसीना पर दिल हार बैठे हैं, उनका नाम है शौरा खान , जो प्रोफेशनली सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं. शौरा इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी हैं. वह अन्य कई सेलेब्स की भी करीबी हैं. अरबाज खान-शौरा खान की शादी की रस्में उनकी बहन अर्पिता के घर कल दोपहर में होने वाली है. अरबाज खान-शौरा खान की शादी में सिर्फ दोनों के परिवारवाले और कुछ करीबी लोग ही शामिल होने वाले हैं. अरबाज शौरा खान से पहली बार फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर मिले थे.
बता दें कि बात अगर अरबाज खान के एक्टिंग करियर की करें तो नेगेटिव किरदार निभाकर अरबाज ने अपने अभिनय सफर की शुरुआत की थी. पहली बार वह जूही चावला के अपोजिट साल 1996 में आई फिल्म ‘दरार’ में नजर आए थे. विलेन बनकर एंट्री करते ही अरबाज ने अपनी पहचान बना ली थी. इसके अलावा वह ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘हलचल’, ‘भागम भाग’, ‘जाने तू या जाने ना’ जैसी कई फिल्मों में भी नजर आए. लेकिन 2012 में ‘दबंग 2’ से अरबाज ने निर्देशन में हाथ आजमाना शुरू किया. इसके अलावा वह वेब सीरीज ‘तनाव’ में भी नजर आ चुके हैं.
.
Tags: Arbaaz khan, Bollywood actors, Salman khan
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 02:04 IST