‘दृश्यम’ के बाद इस सस्पेंस फिल्म के सीक्वल का ऐलान, नए राज से पर्दा उठाएंगे अजय देवगन, फर्स्ट लुक आउट
मुंबई. अजय देवगन सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों के लिए मेकर्स की नंबर एक पसंद बनते जा रहे हैं. ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ की जबरदस्त सफलता को देखते हुए डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता ने अजय के साथ एक सस्पेंस फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म साल 2018 में आई सुपरहिट मूवी ‘रेड’ (Raid) का सीक्वल है. मेकर्स ने फिल्म के दूसरे पार्ट ‘रेड 2’ का अनाउंसमेंट कर दिया है. फिल्ममेकर ने अभिषेक पाठक ने फिल्म का पहला पोस्टर भी शेयर कर दिया है. रिपोर्ट के मानें तो फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है.
साल 2018 में आई ‘रेड’ में अजय देवगन ने रिवेन्यू ऑफिसर (आईआरएस) अमय पटनायक का किरदार निभाया था. फिल्म में वह एक गैर-कानूनी तरीके पैसे रखने वालों पर छापामारी करते हुए दिखाई दिए थे. पहला पार्ट साल 1980 के दशक के रियल लाइफ छापेमारी की घटना पर आधारित था. यह भारतीय इतिहास की सबसे लंबी छापेमारी थी, जो 3 दिन और 2 रात चली थी.
‘रेड 2’ का पोस्टर.
‘रेड 2’ की शूटिंग फिलहाल मुंबई में चल रही है. इसके बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी फिल्म की शूटिंग होगी. मेकर्स ने ‘रेड 2’ के पोस्टर के साथ-साथ इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस की है. यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
.
Tags: Ajay Devgn
FIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 13:43 IST