Rajasthan

देखें कौनसी दुकानें किस समय खुलेंगी, किन पर अभी जारी है प्रतिबंध Rajasthan News-Jaipur News-Unlock process will start from today-See which shops will open at what time

आज से सभी सरकारी दफ्तर भी खुलेंगे.

आज से सभी सरकारी दफ्तर भी खुलेंगे.

Rajasthan will be unlocked from today: लंबे लॉकडाउन के बाद राजस्थान में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राज्य सरकार की ओर से अनलॉक को लेकर जारी की गई नई मोडिफाइड गाइडलाइन सुबह 5 बजे से प्रभावी हो गई है.

जयपुर. कोरोना संक्रमण घटने के बाद आज से राजस्थान अनलॉक (Rajasthan Unlocked) होने जा रहा है। अनलॉक की प्रक्रिया चरणबद्ध रूप से लागू की जायेगी. कोरोना की मोडिफाइड गाइडलाइन (Modified guidelines) प्रदेशभर में बुधवार को सुबह 5 बजे से प्रभावी हो गई है. यह आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेगी. इसके तहत राजधानी जयपुर समेत अधिकांश जिलों में बाजार आदि सप्ताह में 4 दिन सुबह 5 से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे.

कोरोना की दूसरी लहर को काबू करने के लिये लगाये लॉकडाउन में राज्य सरकार ने आज से छूट प्रभावी कर दी है. इसके तहत मॉल्स और एसी शॉपिंग कॉम्पलेक्स को छोड़कर सभी बाजार खुलेंगे. सभी सरकारी दफ्तर भी खुलेंगे. फल सब्जी की दुकानें, मंडी और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुलेंगे. लेकिन इनका समय सुबह 6 से 11 बजे तक ही रहेगा.

बैंक दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे

वहीं डेयरी और दूध की दुकानें सुबह 6 से 11 बजे तक और शाम को 5 से 7 तक खुलेंगी. बैंक दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे. ई-मित्र आधार केंद्र दोपहर बाद 4 बजे तक खुले रहेंगे. अनलॉक में भी निजी वाहन दोपहर 12 बजे तक ही अपने वाहनों में पेट्रोल-डीजल भरवा सकेंगे. रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकानों में सुबह 6 से 11 बजे तक टेक अवे की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इस दौरान चाट पकौड़ी समेत ठेलों पर सभी सामान बेचने की अनुमति रहेगी.इन पर फिलहाल जारी रहेगी रोक

कोरोना की दूसरी लहर के बाद लागू किये अनलॉक के पहले चरण में अभी मॉल्स, एसी शॉपिंग कॉम्पलेक्स, सिनेमा, थिएटर, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल, जिम, ऑडिटोरियम, स्टेडियम और पार्क नहीं खुलेंगे. हाट बाजार बंद रहेंगे और मेले भी आयोजित नहीं होंगे. स्कूल, कॉलेज और कोचिंग बंद रहेंगे. सिटी बस अभी नहीं चलेगी. शादी समारोह, टेंट हाउस, कैटरिंग, बैंड, डीजे मैरिज गार्डन पर रोक जारी रहेगी. नॉन एसी शॉपिंग कंपलेक्स में दुकानें एक फ्लोर छोड़कर खुलेंगी. एक फ्लोर खाली रहेगा फिर दूसरे फ्लोर पर दुकानें खुलेगी. फिर उसके ऊपर का फ्लोर खाली रहेगा. यह व्यवस्था हर नॉन एसी कॉम्पलेक्स का व्यापार मंडल और मैनेजमेंट तय करेगा.

इनका रखा जायेगा खास ध्यान

लॉकडाउन में छूट देने या हटाने के लिए जिलों की संक्रमण दर का साप्ताहिक रूप से फिर से आंकलन किया जाएगा. अस्पतालों में ऑक्सीजन,आईसीयू में वेंटिलेटर बेड की ऑक्युपेंसी रोजाना सुबह 10 बजे के आधार पर तय की जाएगी.





Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj