Entertainment
देर रात शाहरुख खान ने ‘जवान गर्ल्स’ की सुरक्षा के लिए लिया था ये फैसला, एक्ट्रेस ने की तारीफ | Jawan movie actress praises Shahrukh Khan

प्रियामणि ने एक इंटरव्यू में कहा, “चेन्नई में एटली सर की बर्थडे पार्टी थी। हम सभी बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे। सुबह के 3 या 4 बज रहे थे। हम लड़कियों को होटल वापस जाना था। शाहरुख आए और हम सभी को अलग से विदा किया।’’ एक्ट्रेस ने बताया कि उनसब की गाड़ी के पीछे शाहरुख खान के बॉडीगार्ड्स की एक गाड़ी चल रही थी। होटल की दूरी लगभग एक घंटे की थी। एक्ट्रेस के मना करने पर बॉडीगार्ड्स ने बताया था कि उन्हें स्पेशल इंस्ट्रक्शंस दिए गए हैं होटल तक साथ में जाने के लिए।
यह भी पढ़ें
Tollywood News
प्रियामणि इस समय अजय देवगन के साथ मैदान मूवी में नजर आ रही हैं। मैदान बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती हुई दिखाई दे रही है।