देवदत्त ने डेब्यू मैच में उधेड़ी गेंदबाजों की बखिया, छक्के से पूरी की फिफ्टी, रोहित ने यूं ही नहीं दिया मौका…

नई दिल्ली. देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने डेब्यू टेस्ट में जोरदार पारी खेलकर अपने टैलेंट का लोहा मनवा लिया है. कर्नाटक के इस बैटर को लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में जगह मिली है. देवदत्त पडिक्कल ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में फिफ्टी जमाई.
धर्मशाला का खूबसूरत ग्राउंड भारतीय बैटर्स के लिए ऐशगाह साबित हुआ है. हिमाचल प्रदेश के इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले दिन भारत ने गेंदबाजी की. इंग्लिश बैटर्स की भारतीय गेंदबाजों के सामने एक ना चली और पूरी मेहमान टीम 218 रन पर ऑलआउट हो गई.
दूसरी ओर, भारतीय बैटर इस खूबसूरत मैदान को यादगार बनाने में पीछे नहीं रहे. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक लगाया तो यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल ने फिफ्टी जमाई.
.
Tags: Devdutt Padikkal, India Vs England, Sarfaraz Khan
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 14:49 IST