Entertainment

देवानंद की मोहब्बत का दुश्मन, जिसकी वैजयंती माला संग हिट थी जोड़ी, 20 साल छोटी एक्ट्रेस संग रचाई थी शादी

नई दिल्ली. देवानंद का अंदाज इतना निराला था कि उनके फैंस ही नहीं उनके साथ काम करने वाले उनके को-स्टार भी उनके दीवाने हो जाते थे. पर्दे पर देवानंद का रोमांस हो या फिर उनके हीरोइन्स के साथ नाम जुड़ने के चर्चे, उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी. प्यार से लोग उन्हें देव साहब भी कहा करते थे. मधुबाला पर तो वह दिल ही हार बैठे थे. लेकिन उनका अपना ही एक दोस्त उनके प्यार का दुश्मन बन बैठा था.

नवाबों की तरह कुर्सी पर बैठा ये शख्स अपने दौर में बॉलीवुड पर राज किया करता था. अपनी गहरी आंखों और जज्बातों से भरी आवाज के साथ हर इमोशन को दर्शकों के दिलों में उतारने का तो इस एक्टर को वरदान मिला हुआ था. नाम बदलकर इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले इस शख्स की वजह से ही मधुबाला और देवानंद की प्रेम कहानी का अंत हुआ था.

आमिर खान की हीरोइन, शाहरुख-सलमान संग दे चुकीं हिट फिल्में, 1 शर्त पर ठुकराए कई ऑफर, बोलीं-कभी नहीं पहनूंगी…’

दोस्त जिसने देवानंद की मोहब्बत का किया अंत
वैसे तो आप खुद भी इस शख्स की एक्टिंग के मुरीद हैं. इस एक्टर ने अपने करियर में कई इतिहास रचने वाली फिल्मों में काम किया है. ट्रेजेडी किंग के नाम से पहचाने जाने वाले ये शख्स कोई और नहीं बल्कि दिलीप कुमार हैं जिनका असली नाम युसुफ खान था. बहुत कम लोग जानते है कि खुद दिलीप कुमार अपने दोस्त देवानंद की मोहब्बत के दुश्मन बन गए थे. बात उस वक्त की है जब सुरैया देवानंद एक दूजे को पसंद किया करते थे. लेकिन कहा जाता है कि दिलीप कुमार ने ही सुरैया की नानी को ये सारी बात बताई थी और देवानंद और सुरैया का रिश्ता ही टूट गया.

Madhubala , Madhubala Prem Nath Love Affair , Madhubala Love Affair , Madhubala Biopic , Bollywood Actress Madhubala , Bollywood Movie , Madhubala Biopic , Madhubala sister Madhur Brij Bhushan, Madhubala Birth Anniversary , Dilip Kumar, Madhubala birtdhay, Madhubala age, Madhubala Prem Nath love, Prem Nath wife, Prem Nath marriage, Prem Nath love Story

नई दिल्ली. यूं तो मधुबाला की लवस्टोरी के बारे में आपने खूब पढ़ा और सुना होगा लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की मधुबाला काफी फ्लिर्टी टाइप की एक्ट्रेस थीं. भले ही जिनकी जिंदगी बेहद छोटी थी लेकिन उनकी के किस्से कई हैं. उनकी छोटी सी जिंदगी के बारे में बताने के लिए बहुत कुछ है. लेकिन सच कहा जाए तो उनके बारे में लिखने के लिए शब्द ही नहीं.

कई बार टूटा दिल
दिलीप कुमार के इस खुलासे के बाद ही देवानंद और सुरैया अलग हुए थे. हालांकि इसके बाद दिलीप कुमार और देवानंद की दोस्ती के बीच दरार आ गई थी. यूं तो दिलीप कुमार ने कई बार अपने प्यार को खोया है. दिलीप कुमार कभी मधुबाला को बहुत पसंद करते थे. लेकिन दोनों एक ना हो सके और फिर वैजयंती माला संग भी उनके खूब चर्चे हुए थे. दोनों की जोड़ी भी काफी पसंद की जाती थी. लेकिन आखिर में सायरा बानो संग उनकी शादी हुई.

Madhubala , Madhubala Prem Nath Love Affair , Madhubala Love Affair , Madhubala Biopic , Bollywood Actress Madhubala , Bollywood Movie , Madhubala Biopic , Madhubala sister Madhur Brij Bhushan, Madhubala Birth Anniversary , Dilip Kumar, Madhubala birtdhay, Madhubala age, Madhubala Prem Nath love, Prem Nath wife, Prem Nath marriage, Prem Nath love Story

मधुबाला की पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ काफी चर्चे में रही है.

बता दें कि दिलीप कुमार ने अपने करियर में कई हिट फिल्मे दी थी. मुगले आजम तो उनकी वो फिल्म थी जिसे लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं. अपने करियर में उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काम किया, जो यादगार साबित हुई थी.

Tags: Bollywood news, Dev Anand, Dilip Kumar, Entertainment news.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj