देवोलिना भट्टाचार्जी बनीं दुल्हनियां, यूं हुईं थीं जिम ट्रेनर शहनवाज से आंखें चार

हाइलाइट्स
देवोलिना भट्टाचार्जी और शहनवाज की लव स्टोरी है अलग.
‘साथ निभाना साथिया’ के सेट पर हुए एक्सीडेंट ने दिलाया प्यार.
मुंबई. बहुत सारे सस्पेंस के बाद आखिरकार टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena bhattacharjee) की शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं. यह साफ हो गया है कि उन्होंने अपने जिम ट्रेनर शहनवाज (Shanwaz) से शादी की है. बीती रात से देवोलीना की शादी के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. देवोलीना की हल्दी की फोटोज सामने आने के बाद से सभी के बीच चर्चा थी कि वे विशाल सिंह (Vishal Singh) से शादी कर रही हैं.
विशाल सिंह और देवोलीना बहुत अच्छे दोस्त हैं. ऐसे में काफी समय से माना जा रहा था कि वे दोनों एक दूसरे से शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन अब यह बात साफ हो गई है कि देवोलीना ने अपने जिम ट्रेनर से शादी की है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, देवोलीना को शहनवाज से अपने एक्सीडेंट के बाद प्यार हुआ था

फोटो साभार: देवोलीना भट्टाचार्जी इंस्टाग्राम
एक्सीडेंट के बाद बदलने लगी जिंदगी…
देवोलीना के घर के पास ही एक जिम है, यहीं पर देवोलीना की मुलाकात जिम ट्रेनर शहनवाज से हुई थी. दरअसल, अपने शो ‘साथ निभाना साथिया’ के सेट पर देवोलीना का एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद फिजियोथैरेपी के साथ ही कई तरह से शहनवाज ने देवोलीना की मदद की थी. यही वह समय था, जब दोनों एक दूसरे के नजदीक आने लगे थे. देवोलीना को शहनवाज का साथ अच्छा लगने लगा था. देवोलीना एक्सरसाइज सेशंस के दौरान कब शहनवाज को दिल दे बैठीं उन्हें पता ही नहीं चला.

फोटो साभार: देवोलीना भट्टाचार्जी इंस्टाग्राम
खबरों की मानें तो देवोलीना के परिवार वाले इस रिश्ते को लेकर पहले इतने खुश नहीं थे. लेकिन धीरे धीरे दोनों के प्यार के आगे सभी ने हामी भर दी. ‘बिग बॉस 13’ के दौरान भी शहनवाज ने देवोलीना को काफी सपोर्ट किया था. बता दें कि देवोलीना ‘साथ निभाना साथिया’ शो से हर घर में फेमस हुई थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Devoleena Bhattacharjee
FIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 07:26 IST