देव आनंद की वो एक्ट्रेस, डायरेक्टर ने जिसके जोड़े हाथ, बोले-‘दूसरी फिल्म मत करो नहीं तो मैं बर्बाद हो जाऊंगा’

नई दिल्ली. वहीदा रहमान हिंदी सिनेमा की वो एक्ट्रेस हैं जिन्हें एक्टिंग की दुनिया में जड़े जमाने के लिए बिलकुल भी संघर्ष नहीं करना पड़ा. करियर शुरुआत से ही उन्होंने फिल्मों में कई ऐसे किरदार निभाए जो अमर हो गए. लेकिन साल 1965 में आई एक फिल्म को करना उनके लिए बिलकुल आसान नहीं था. उन्होंने तो ये फिल्म छोड़ने तक की बात कह दी थी, आखिर ऐसा क्या हुआ था, जानें दिलचस्प किस्सा.
सिनेमा जगत की जानी मानी अभिनेत्री वहीदा रहमान को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीदा रहमान बीते 7 दशक से इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. रहा है. आज भी वह फिल्मी दुनिया में पूरी तरह एक्टिव हैं. अपने अभिनय सफर में वह अब तक ‘गाइड’, ‘प्यासा’, ‘साहब बीबी और गुलाम’, ‘दिल्ली-6’, ‘कागज के फूल’ और ‘नील कमल’ जैसी कई फिल्मों में ऐसे किरदार निभाए जिन्हें लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं.
गोविंदा, सलमान खान के साथ किया काम, अब झेल रहे रिजेक्शन, छलका दर्द बोले – ‘मैंने रिटायरमेंट नहीं ली है’
डायरेक्टर ने जब एक्ट्रेस से लगाई गुहार
वहीदा रहमान ने दूरदर्शन को दिए अपने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया था कि, ‘बात उस समय की है जब मैं एक साथ दो फिल्मों ‘गाइड’ और ‘नील कमल’ के लिए काम कर रही थी. दोनों ही फिल्मों की शूटिंग तकरीबन साथ में ही हो रही थी. लेकिन जब डायरेक्टर को इस बात का पता चला कि मैं नील कमल के अलावा एक फिल्म ‘गाइड’ भी कर रही हूं तो उन्होंने मुझे वो फिल्म छोड़ने को कहा कि अगर आपने वो फिल्म नहीं छोड़ी तो मैं बर्बाद हो जाऊंगा. क्योंकि नील कमल में मैं सीता का किरदार निभा रही थी और‘गाइड’ एक डांसर का जो अपने पति को छोड़ देती हैं.’

वहीदा रहमान और देव आनंद साहब (फोटो साभार: Instagram@dev_waheeda)
वहीदा ने जब डायरेक्टर को दिया करारा जवाब
नील कमल के डायरेक्टर राम माहेश्वरी ने उन्हें नसीहत दी,‘इस तरह की फिल्में आपके लिए करना ठीक नहीं है. इस तरह की फिल्में भारत में नहीं चलतीं.’इस तरह की फिल्में हॉलीवुड में चलती है. अगर आपको ऐसी ही फिल्में करनी हैं तो तो आप हॉलीवुड में काम करें. एक्ट्रेस ने उसी दौरान डायरेक्टर को जवाब देते हुए कहा कि वो दोनों ही फिल्मों में काम करेंगी. अगर उन्हें परेशानी हैं तो वो उन्हें फिल्म से निकाल सकते हैं. लेकिन मैं फिल्म नहीं छोड़ूंगी हालांकि उस वक्त वो एक्टर बहुत परेशान हो गए थे.’
बता दें कि वहीदा रहमान ने दोनों ही फिल्मों में काम किया था. दोनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुई थी. दोनों फिल्मों की कहानी और गाने भी काफी पॉपुलर हुए थे. खासतौर पर नील कमल में तो एक पतिव्रता पत्नी के किरदार में वहीदा रहमान ने सभी का दिल जीत लिया था. फिल्म का एक गाना तो आज भी शादियों में बजाया जाता है. वहीं गाइड से भी उन्हें खूब वाहवाही मिली थी.
.
Tags: Entertainment Special, Waheeda rehman
FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 15:11 IST