Rajasthan

S P Bharill To Be Honored With ‘Champions Of Change’ National Award – ‘चैंपियंस ऑफ चेंज’ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगे एस पी भारिल्ल

मुम्बई के कोलाबा में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में राज्यपाल करेंगे सम्मानित

जयपुर. इंटरैक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकॉनमी संस्था, भारत सरकार की ओर से देश में चिह्नित कुल 115 आशावादी जिलों में अपने सकारात्मक प्रयासों से विभिन्न क्षेत्रों में परिवर्तन लाने वाले राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमियों को ‘चैंपियंस ऑफ चेंज’ पुरस्कार दिया जाता रहा है। गांधीवादी मूल्यों, स्वच्छता, सामुदायिक सेवा और सामाजिक विकास आदि उद्देश्य इसमें प्रमुख है। विशिष्ट जूरी उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन एवं उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ज्ञान सुधा मिश्रा ने एजुकेशन और एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में जयपुर के एस पी भारिल्ल के नाम का चयन किया है। ये पुरस्कार महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी उन्हें 30 सितम्बर को मुंबई में कोलाबा स्थित ताज महल होटल में एक समारोह में दिया जाएगा।

एस पी भारिल्ल पिछले 22 वर्षों से अपने प्रेरक सेमिनारों व ट्रेनिंग के माध्यम से भारतवर्ष में उद्यमिता को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं। जिसके कारण आज लाखों लोग अपने सपने साकार कर पाए है। इनके सेमिनारों को हज़ारों की संख्या में देश के कोने कोने से आने वाले उद्यमियों द्वारा खूब सराहा जाता है। इसके साथ ही भारिल्ल देश-विदेश में किए गए आध्यात्मिक प्रवचनों ने अहिंसा, सत्य और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं। वह आध्यात्मिक सिद्धांतों की शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अनेक चेरिटेबल संस्थाओं का कुशल नेतृत्व कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स
सोशल मीडिया पर एस पी भारिल्ल के लाखों की संख्या में सब्सक्राइबर्स और व्यूअर्स हैं। जिससे प्रेरित होकर लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए हैं। एस पी भारिल्ल को 2006 में समाज कल्याण में उल्लेखनीय योगदान हेतु ‘इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी अवार्ड’ से भी नवाज़ा गया है। सामाजिक कार्यों में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए ‘चैंपियन ऑफ चेंज’ अवार्ड समारोह का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता रहा है। पूर्व में यह पुरस्कार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पतंजलि आयुर्वेद के आचार्य बालकृष्ण, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, हेमा मालिनी समेत कई उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को मिल चुका है। एस पी भारिल्ल ने इस पुरस्कार के लिए राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी और ज्यूरी के सदस्य देश के पूर्व मुख्य न्यायधीश केजी बालाकृष्णन, न्याायधीश ज्ञान सुधा मिश्रा का आभार जताया है। इस आयोजन में देश की अनेक गणमान्य विभूतियों के इस विशेष आयोजन में उन्हें आमंत्रित कर पुरस्कृत किया जाएगा, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, केंद्रीय मंत्री व उद्यमी शामिल है।



Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj