देशी कट्टा लेकर वारदात की फिराक में घूम रहा बदमाश गिरफ्तार | A criminal roaming around carrying a country-made pistol and planning

जयपुरPublished: Mar 19, 2024 06:39:13 pm
जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने मंगलवार को एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया है।

देशी कट्टा लेकर वारदात की फिराक में घूम रहा बदमाश गिरफ्तार
जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने मंगलवार को एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया है। आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, मारपीट, चोरी और अवैध हथियार रखने के आधा दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है।
डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अंकित सैनी उदयपुरवाटी झुंजुंनू हाल शिप्रापथ का रहने वाला है। आरोपी लोगों को डराने और भय पैदा करने के लिए हथियार रखता है। आरोपी हथियार दिखाकर आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था। आरोपी आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, मारपीट, चोरी और अवैध हथियार रखने के आधा दर्जन के प्रकरण दर्ज है। पुलिस आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह देशी कट्टा और कारतूस कहां से और कितने में खरीदकर लाया था।