देश के 45% लोग त्योहारी सीजन में घूमने की तैयारी में
नई दिल्ली. कोरोना काल के दो साल बाद भारत के ट्रैवल क्षेत्र में सुधार हो रहा है। लोग अब घूमने जाने के लिए उत्साहित हैं। कम्युनिटी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोकल सर्किल्स की ओर से अगस्त में किए गए सर्वेक्षण के अनुसार देश की लगभग आधी आबादी (45 फीसदी) की इस त्योहारी सीजन (सितंबर और अक्टूबर) के दौरान घूमने जाने की योजना है। इनमें 24 फीसदी ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी ट्रिप के लिए पहले से टिकट और होटल आदि बुक करा लिए हैं।
देश के 341 जिलों में किए गए इस सर्वे में 42,000 लोग शामिल थे। रिपोर्ट के अनुसार यात्रा करने वालों में से 48 फीसदी रिश्तेदारों या दोस्तों से मिलने जाएंगे, जबकि 31 प्रतिशत हॉलिडे डेस्टिनेशन की ओर रुख करेंगे। वहीं 13 फीसदी का कहना था कि उनकी ऐसी कोई योजना नहीं है। ट्रैवल करने वालों का प्रतिशत 2021 के त्योहारी सीजन की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक है। कोरोना काल के प्रतिबंधों के बीच पिछले साल 63 फीसदी लोगों का कहना था कि उनकी घूमने जाने की कोई योजना नहीं है। इस साल ऐसे लोगों में 21 फीसदी की कमी आई है। पिछले साल सिर्फ पांच फीसदी लोग ऐसे थे, जिन्होंने ट्रिप प्लान करने के साथ-साथ टिकट बुक किए थे।
महामारी से पूर्व के स्तर को करेगा पार
रिपोर्ट में बताया गया कि ज्यादातर भारतीय अब एक से तीन दिन की छोटी यात्राएं करना पसंद कर रहे हैं और होटल के अलावा विला तथा होम-स्टे का विकल्प चुनने लगे हैं। वर्ल्ड ट्रैवल और टूरिज्म काउंसिल की हालिया रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में इस क्षेत्र का योगदान महामारी से पूर्व के स्तर को पार कर 2022 में 17 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा, जो 2019 के स्तर से एक प्रतिशत अधिक है।