Rajasthan

देश के 50 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को अब भी है रिजल्ट का इंतजार, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट – News18 हिंदी

नई दिल्ली (CBSE, MP Board Results 2024). यूपी, बिहार, आंध्र प्रदेश समेत कई बोर्ड ने 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. वहीं, विभिन्न राज्यों के लाखों स्टूडेंट्स अभी भी बोर्ड परिणाम 2024 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. उत्तराखंड बोर्ड, एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं नतीजे 2024 इसी हफ्ते जारी कर दिए जाएंगे (MP Board Result 2024). इस साल लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी बोर्ड रिजल्ट्स लगभग एक महीने पहले ही जारी किए जा रहे हैं.

आमतौर पर मार्च-अप्रैल में बोर्ड परीक्षाएं खत्म होने के बाद मई-जून के बीच रिजल्ट घोषित किए जाते थे. लेकिन इस साल बोर्ड रिजल्ट के शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया गया है. बिहार बोर्ड ने पिछले कई सालों की तरह इस बार भी सबसे पहले 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बरकरार रखा है. वहीं, यूपी बोर्ड रिजल्ट भी समय से 1 महीने पहले जारी कर दिए गए. जानिए सीबीएसई, आईसीएसई, मध्य प्रदेश बोर्ड, राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 कब घोषित होंगे.

MP Board Result 2024 Date: एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 कब आएगा?
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है. एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट 2024 आज ही घोषित किया गया है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एमपी बोर्ड रिजल्ट 25 अप्रैल, 2024 तक जारी किया जा सकता है. इस साल 17 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एमपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा दी थी.
वेबसाइट- mpbse.nic.in, mpresults.nic.in

जल्द जारी होगा एमपी बोर्ड रिजल्ट, सिर्फ इस वेबसाइट पर करें चेक, जानें कैसे

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 कब आएगा?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट मई के दूसरे हफ्ते तक जारी होने की उम्मीद है. सीबीएसई 10वीं परीक्षा मार्च में और 12वीं की अप्रैल में खत्म हो गई थी. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 को लेकर अब तक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है. इस साल 38 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा दी थी.
वेबसाइट- cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseresults.nic.in

ICSE, ISC Board Result 2024: आईसीएसई, आईएससी बोर्ड रिजल्ट 2024 कब आएंगे?
सीआईएससीई बोर्ड 10वीं की परीक्षा आईसीएसई और 12वीं की आईएससी के अंतर्गत होती है. आईसीएसई बोर्ड रिजल्ट मई के पहले हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं. हालांकि इस पर फिलहाल बोर्ड के ऑफिशियल नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा. इस साल 2.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने आईसीएसई, आईएसई बोर्ड परीक्षा दी थी.
वेबसाइट- cisce.org

Uttarakhand Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 कब आएगा?
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के मुख्यालय में 30 अप्रैल, 2024 को सुबह 11.30 बजे उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा. उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित की गई थी. बता दें कि इस साल 2 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा दी थी. रिजल्ट घोषित होते ही वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा.
वेबसाइट- ubse.uk.gov.in

आ गई डेट! यूपी, बिहार के बाद अब यह बोर्ड जारी करेगा नतीजे, यहां करें चेक

RBSE Rajasthan Board Result 2024: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 कब आएगा?
आरबीएसई राजस्थान बोर्ड परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित की गई थी. करीब 11 लाख स्टूडेंट्स ने राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा दी थी. राजस्थान बोर्ड रिजल्ट मई में जारी होने की संभावना है (BSER Results 2024). हालांकि, राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने फिलहाल इस पर कोई अपडेट नहीं दिया है. राजस्थान बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स होना अनिवार्य है.
वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in

ये भी पढ़ें:
24 लाख छात्रों का इंतजार खत्म, एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट जारी, करें चेक

यूपी बोर्ड में फेल हो गए हैं? नंबर बढ़वाने का मिल रहा है मौका, जानें कैसे

Tags: CBSE board results, ICSE, Mp board results, Rajasthan Board Results, RBSE

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj