देश में महिलाओं पर एसिड अटैक करने वालों के खिलाफ हर साल कितने मामले दर्ज होते हैं? NCRB के आंकड़ों से चौंक जाएंगे आप

नई दिल्ली. देश में एसिड अटैक (Acid Attack) करना या कोशिश करना भी एक अपराध है. इसके बावजूद देश में महिलाओं पर तेजाब हमले की घटनाएं सुर्खियां बनी रहती हैं. तेजाब हमले को लेकर देश में सख्त सजा के भी प्रावधान हैं, फिर भी तेजाब हमले की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते तीन सालों में महिलाओं पर तेजाब हमले के 386 मामले दर्ज हुए हैं. एनसीआरबी के डाटा के मुताबिक, ‘साल 2018 में महिलाओं पर तेजाब हमले के 131, साल 2019 में 150 मामले और साल 2020 में 105 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, साल 2018 में 28, 2019 में 16 और साल 2020 में 18 व्यक्तियों को दोषसिद्ध किया गया.
आपको बता दें कि संसद के मौजूदा मॉनसून सत्र में वाईएसआर कांग्रेस की सांसद वांगा गीता विश्वनाथ ने लोकसभा में केंद्र सरकार से तेजाब हमलों को लेकर सवाल पूछा था. इस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने बीते मंगलवार को जवाब दिया है. गृह राज्य मंत्री ने एनसीआरबी ने बताया कि साल 2018 में महिलाओं पर तेजाब हमले के 131 मामले दर्ज किए गए थे. साल 2019 में महिलाओं पर तेजाब हमले के 150 मामले और साल 2020 में 105 मामले दर्ज किए गए. वहीं, साल 2018 में 28 लोगों को, साल 2019 में 16 लोगों को और साल 2020 में 18 व्यक्तियों को दोषसिद्ध किया गया.

बिहार, मध्य प्रदेश और यूपी जैसे राज्यो में तेजाब हमले की खबर लगातार सुर्खियां बटोरती है. (सांकेतिक फोटो)
महिलाओं पर तेजाब हमले का क्या है रिकॉर्ड?
बता दें कि बिहार, मध्य प्रदेश और यूपी जैसे राज्यो में तेजाब हमले की खबर लगातार सुर्खियां बटोरती है. एमपी को ही लीलिए बीते 6 सालों में राज्य में एसिड अटैक की करीब 100 घटनाएं हो चुकी हैं. एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश एसिड अटैक की घटनाओं के मामले में देश में तीसरे स्थान पर है.
ये भी पढ़ें: इंडस्ट्री ने बिहार में रफ्तार क्या पकड़ी, बीते 3 साल में ही खुल गए निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों के इतने नए बैंक
देश में तेजाब हमला करने वालों को कम से कम 10 साल और अधिकतम उम्रकैद हो सकती है. यह भी प्रावधान है कि दोषी पर उचित जुर्माना होगा और यह रकम पीड़िता को दिया जाएगा. इसके बावजूद इस पर रोक नहीं लग पा रही है. भारत के हर राज्य में ऐसे मामले निरंतर होते ही रहते हैं. गवाहों के अभाव में हमलावर अक्सर छूट जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Acid, Acid attack, MHA, NCRB Report, Parliament
FIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 21:42 IST