Entertainment
दोनों भाइयों के साथ आयरा खान ने दिए पोज, पति नुपुर ने भी कैमरे पर दिखाया प्यार

मुंबई. आमिर खान की बेटी आयरा खान ने आज नुपुर शिखरे को अपना जीवनसाथी चुन लिया है. मुंबई के ताज होटल में हुई इस सेरेमनी में आमिर खान के साथ उनके दोनों बेटे अपनी बहन की शादी में पहुंचे. यहां आमिर खान ने अपने बेटों, आयरा और दामाद नुपुर के साथ फोटो खिंचाई. आयरा और नुपुर बीते कुछ सालों से रिलेशनशिप में थे.