दो दिन अधिकारों का पाठ पढ़ेंगे कांग्रेस के निकाय प्रमुख, प्रशिक्षण शिविर का आगाज आज से | Two-day training camp of Congress local body heads from today

-पीसीसी में सुबह 11 बजे से शुरू होगा प्रशिक्षण शिविर,पहले दिन 4 संभागों के निकाय प्रमुख होंगे शामिल,महापौर, नगर परिषद चेयरमैन और पालिका चेयरमैन को मिलेगा प्रशिक्षण,
– कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हो रहे प्रशिक्षण शिविर को लेकर उठने लगे सवाल
जयपुर
Published: January 06, 2022 10:18:01 am
जयपुर। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश कांग्रेस की ओर लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पूर्व में जहां कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो चुका है तो वहीं पीसीसी मुख्यालय में भी जनसुनवाई के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

pcc jaipur
वहीं आज से प्रदेश कांग्रेस स्थानीय निकाय प्रमुखों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू करने जा रही है। सुबह 11बजे से प्रदेश में मुख्यालय में स्थानीय निकाय प्रमुखों के प्रशिक्षण शिविर का आगाज होगा होगा, जिसमें पहले दिन ही डेढ़ सौ से ज्यादा निकाय प्रमुख प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीसीसी में होने वाले प्रशिक्षण शिविर को लेकर ही पार्टी में में अंदर खाने सवाल भी उठ रहे हैं।
अधिकारों का पाठ पढ़ेंगे स्थानीय निकायों के प्रमुख
पीसीसी मुख्यालय में आज से शुरू होने वाले दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में स्थानीय निकायों के प्रमुख जिनमें कांग्रेस के महापौर, उपमहापौर, नगर परिषद सभापति, उपसभापति, पालिका चेयरमैन और उप चेयरमैन को बुलाया गया है । जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई विशेषज्ञ कांग्रेस के स्थानीय निकाय प्रमुखों को अधिकारों का पाठ पढ़ाएंगे।
प्रशिक्षण शिविर के में बताया जाएगा कि स्थानीय प्रशासन में निकाय प्रमुखों की क्या भूमिका होती है और क्या उनके अधिकार होते हैं। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं से स्थानीय निकाय प्रमुख किस प्रकार जनता को लाभ दिला सकते हैं। उन सभी के बारे में जानकारी दी जाएगी।
पहले दिन 4 संभागों के निकाय प्रमुख होंगे शामिल
बताया जा रहा है कि आज से शुरू होने वाले दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पहले दिन बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के नगर निकायों के कांग्रेस के जीते हुए चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और महापौर और उपमहापौर शामिल होंगे। उसके अलावा दूसरे दिन 7 जनवरी को जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के निकाय प्रमुखों को बुलाया गया है।
सरकार की उपलब्धियों को भी पहुंचाएंगे जनजन तक
प्रशिक्षण शिविर के दौरान राज्य की गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं को भी गांव-ढाणियों तक पहुंचाने का जिम्मा स्थानीय निकाय प्रमुखों को दिया जाएगा। साथ ही उन्हें निर्देश भी दिए जाएंगे कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जिलों में क्रियान्वित किस प्रकार हो और जनता को उसका कितना लाभ मिले इसके बारे में भी बताया जाएगा।
वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके निकाय प्रमुख ही होंगे शामिल
प्रशिक्षण शिविर से पहले प्रदेश कांग्रेस की ओर से तमाम स्थानीय निकाय प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं। प्रशिक्षण शिविर में वहीं स्थानीय निकाय प्रमुख भाग लेंगे जिनके कोरोना की दोनों डोज लग चुकी है। अगर किसी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी हो तो उस से 72 घंटे के भीतर आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट लाना जरूरी होगा।
अगली खबर