दो दूल्हे आए दो सगी बहनों को ब्याहने, एक को मिल गई दुल्हन, दूसरे को लौटना पड़ा बैरंग, हो गया मायूस

डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक दूल्हे के साथ बड़ी चोट हो गई. यहां दो दुल्हे दो सगी बहनों से शादी करने के लिए बारातें लेकर ससुराल आ गए थे. लेकिन एक की दुल्हन नाबालिग होने के कारण प्रशासन ने उसकी शादी रुकवा दी. ऐसे में एक दूल्हा तो शादी कर अपनी दुल्हनिया ले गया, लेकिन दूसरे को मायूस होकर बैरंग लौटना पड़ा. दुल्हन की उम्र के कारण शादी रोक दिए जाने का यह मामला खासा चर्चा में बना हुआ है.
जानकारी के अनुसार यह मामला डूंगरपुर जिले के कुंआ थाना इलाके के डूंगर सारण ग्राम पंचायत का वहां है. वहां रविवार को दो सगी बहनों की शादी थी. इसके लिए दोनों दूल्हे शादी करने के लिए बारात लेकर आ गए थे. दोनों बारातें अलग-अलग गांवों से आई थी. इसी बीच किसी ने बाल अधिकारिता विभाग की चाइल्ड हेल्प लाइन पर शिकायत कर दी कि एक दुल्हन नाबालिग हैं. इसकी सूचना पर पुलिस, चाइल्ड हेल्प लाइन और श्रृष्टि सेवा समिति की टीम शादी समारोह में पहुंच गई.
शादी समारोह में मच गया हड़कंप
पुलिस और प्रशासन के आते ही शादी समारोह में हड़कंप मच गया. उन्होंने वहां दुल्हनों के जन्मतिथि से जुड़े दस्तावेज मंगवाए. इसमें बड़ी दुल्हन तो 19 साल की यानी बालिग थी, लेकिन उसकी छोटी बहन यानी दूसरी दुल्हन 16 साल 6 दिन की निकली. इस पर पुलिस और चाइल्ड लाइन ने इस शादी को रोकने के लिए परिजनों का पाबंद करने का फरमान जारी कर दिया. इससे विवाह समारोह में मायूसी छा गई. परिजन कुछ नहीं कर पाए और दूसरा दूल्हा मायूस हो गया.
कोचरी अम्बाड़ा से आई बारात बैरंग लौटी
एक दुल्हन के नाबालिग होने के कारण प्रशासन ने सख्ती से उसकी शादी नहीं करवाने के निर्देश दिए. इस पर कोचरी अम्बाड़ा से आई बारात को बिना दुल्हन के ही बैरंग लौटा दिया गया. नालाबिग दुल्हन के माता पिता के साथ ही दूल्हे के परिजनों को भी समझाइश की गई. हालांकि उन्होंने प्रशासन से काफी मान मनुहार की लेकिन उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी. उन्होंने दुल्हन के परिजनों को पाबंद कर दिया कि वे उसकी शादी उसके बालिग होने पर ही करें.
.
FIRST PUBLISHED : April 8, 2024, 16:52 IST