द्वादश ज्योतिर्लिंग: झुंझुनूं में होंगे 12 ज्योतिर्लिंगों के एक साथ दर्शन, भारत के नक्शे जैसा होगा मंदिर
हाइलाइट्स
झुुंझुनूं के कालेरा का बास में बनेगा मंदिर
इस अनूठे मंदिर में माता वैष्णो देवी भी विराजित होंगी
मंदिर परिसर में श्मशान घाट पार्क का निर्माण भी कराया जाएगा
कृष्ण शेखावत
झुंझुनूं. राजस्थान (Rajasthan) जल्द ही एक अनूठे और भव्य मंदिर के लिए और जाना जाएगा. देश में अपनी तरह का यह अनोखा मंदिर बनेगा शेखावाटी के सैनिक बाहुल्य झुंझुनूं जिले में. झुंझुनूं शहर से करीब छह किलोमीटर की दूरी पर कालेरा का बास में द्वादश ज्योतिर्लिंग (Dwadash Jyotirlinga) मंदिर बनाया जाएगा. इसकी पहली विशेषता तो यह होगी यह देश के नक्शे के आकार का होगा. इस मंदिर में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों के साथ ही जन जन की आराध्य माता वैष्णो देवी भी होंगी.
इस मंदिर की दूसरी खासियत यह होगी इसमें विभिन्न राज्यों में स्थापित ज्योतिर्लिंग को अलग-अलग रंगों के आधार पर दर्शाया जाएगा. इस मंदिर में महादेव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों के साथ ही वैष्णो देवी, गणेश द्वार और बजरंग बली के मंदिर का निर्माण भी कराया जाएगा. महादेव के भक्त सुभाष नायक के अनुसार 17 बीघा भूमि पर बनने वाले इस मंदिर के उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी हिस्से में समुंदर भी बनाया जाएगा. मंदिर का पूरा नक्शा तैयार कर लिया गया है.
आपके शहर से (झुंझुनूं)
मंदिर में इस क्रम में होंगे सभी ज्योतिर्लिंग
इस मंदिर में श्रद्धालुओं को पहले तमिलनाडु के रामेश्वरम् ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे. उसके बाद त्र्यंबकेश्वर व धृष्णेश्वर, महाराष्ट्र के भीमाशंकर, आंधप्रदेश के मल्लिकार्जुन और गुजरात के सोमनाथ तथा नागेश्वर धाम के दर्शन होंगे. उसके बाद उत्तरप्रदेश के काशी विश्वनाथ, बैजनाथ धाम, मध्यप्रदेश के महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर और हिमाचल प्रदेश के केदारनाथ के दर्शन होंगे.
श्मशान घाट पार्क में होंगे जीवन की सभी अवस्थाओं के दर्शन
इस मंदिर परिसर में शिव शक्ति पार्क, नंदीशाला, अतिथि भवन, श्मशान घाट पार्क और पंडितों के रहने के आवास भी बनाए जाएंगे. श्मशान घाट पार्क का निर्माण 18 हजार से ज्यादा स्कवायर फीट में किया जाएगा. मंदिर में प्रवेश करने से पहले भक्तों को समुंदर पर बने पुल से गुजरना होगा. आगामी 28 मई को संतों के सानिध्य में मंदिर का भूमि पूजन किया जाएगा. पार्क में जन्म की सभी अवस्थाओं का दर्शाया जाएगा. यथा बाल्यवस्था, युवा अवस्था, जवानी और बुढ़ापा. यहां जड़ी बूंटियों वाला पार्क भी स्थापित किया जाएगा. इस मौके पर कलश और भगवा यात्रा भी निकाली जाएगी.
नांदियों के लिए बनाई जाएगी नंदीशाला
यहां नंदीशाला का भी निर्माण कराया जाएगा. मंदिर परिसर में जो नंदीशाला बनाई जाएगी उसमें करीब 500 नंदी के रहने की व्यवस्था की जाएगी. इसका निर्माण भी लगभग साढ़े 18 हजार स्कवायर फीट में किया जाना प्रस्तावित है. नंदीशाला में बाड़ों के अलावा उनके लिए अस्पताल और चाराघर भी बनाया जाएगा. मंदिर के बाहर लंबा चौड़ा पार्किंग एरिया भी डवलप किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jhunjhunu news, Rajasthan news, Religious Places, Temple
FIRST PUBLISHED : April 25, 2023, 06:46 IST