‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, शीना मर्डर केस का खोलेगी राज, सच जानकर दहल जाएगा दिल
नई दिल्ली: इंद्राणी मुखर्जी पर अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या का आरोप था, जिसके बारे में डॉक्यूमेंट्री ‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी : बरीड ट्रुथ’ में विस्तार से बताया गया है. जांच के बाद केस में जो कुछ सामने आया, उसने मुंबई की हाई सोसाइटी और पूरे देश को हिलाकर रख दिया. घटना ने मुखर्जी और बोरा परिवारों के जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया.
इंद्राणी ने मीडिया के दिग्गज पीटर मुखर्जी से शादी की थी. 2015 में उन्हें शीना बोरा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद, इंद्राणी को मुंबई की बायकुला जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मामले को अपने हाथ में ले लिया और इंद्राणी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 201 (साक्ष्यों को गायब करना), 34 (आपराधिक साजिश), 420 (धोखाधड़ी और जालसाजी), 364 (अपहरण), 120-बी (साजिश) के तहत आरोप दर्ज किए.
उराज बहल और शाना लेवी द्वारा निर्देशित यह सीरीज अपने चार-एपिसोड के साथ चर्चित शीना बोरा मामले की जटिलताओं की जांच करती है, जिसका प्रीमियर 23 फरवरी को होगा. सीरीज में जैसे-जैसे चौंकाने वाली कहानी सामने आएगी, दर्शकों को अनदेखी पारिवारिक तस्वीरें और परेशान करने वाली कॉल रिकॉर्डिंग के बारे में पता चलेगा, जो हर एक व्यक्ति पर संदेह पैदा करेंगी.
.
Tags: Web Series
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 02:46 IST