‘द कश्मीर फाइल्स’ नहीं, ये है विवेक अग्निहोत्री की चैलेंजिंग फिल्म, VIDEO शेयर कर बताई वजह

नई दिल्ली: अमेरिका में ‘द वैक्सीन वॉर’ की कई स्क्रीनिंग और प्रीमियर को शानदार और सरप्राइजिंग प्रतिक्रिया के बाद, विवेक रंजन अग्निहोत्री इस फिल्म में भारतीय महिलाओं की महिमा को उजागर करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनका फिल्म बनाने के प्रति जुनून और उत्साह उन्हें भारतीय सिनेमा में सबसे प्रतिभाशाली और ईमानदार फिल्म निर्माता बनाता है. विवेक अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ बनाने के लिए अपनी कोशिशों में लगे हैं, जो कि उनके द्वारा पहले बनाई गई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से भी अलग और चुनौतीपूर्ण है. अब विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म की रिलीज से पहले अपनी इस फिल्म का एक एक्सक्लूसिव मेकिंग वीडियो जारी किया है.
विवेक ने ‘द वैक्सीन वॉर’ का एक बिहाइंड-द-सीन मेकिंग वीडियो साझा किया है और तकनीकी पहलू के लिहाज से फिल्म को अपने करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म बताया है. उन्होंने यह भी कहा है कि ‘द वैक्सीन वॉर’ के साथ, वह एक लेवल आगे बढ़ गए हैं और सबसे चुनौतीपूर्ण अभिनेताओं अनुपम खेर, नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी, राइमा सेन, गिरजा ओक, निवेदिता भट्टाचार्य, यज्ञ तुरलापथ और मोहन कपूर के साथ जुड़ गए हैं. फिल्म निर्माता ने फिल्म के लिए अपडेटेड टेक्निकल टूल्स का इस्तेमाल किया है और फिल्म को स्टैंडर्ड के अनुरूप बनाने के लिए उनके पास सबसे अच्छे तकनीकी टूल्स हैं.
Technically most challenging film of my career with most challenging actors. #TheVaccineWar #ATrueStory
Releasing worldwide on 28 September 2023. pic.twitter.com/zosznUZECR
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) September 18, 2023
‘द वैक्सीन वॉर’ 28 सितंबर को होगी रिलीज
इस मेकिंग वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए विवेक रंजन अगिहोत्री ने कैप्शन दिया, ‘सबसे चुनौतीपूर्ण अभिनेताओं के साथ तकनीकी रूप से मेरे करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म. 28 सितंबर 2023 को दुनियाभर में रिलीज हो रही है.’ वीडियो में ‘द वैक्सीन वॉर’ की पूरी कास्ट और क्रू शामिल है और टीम फिल्म के एक अहम सीक्वेंस की शूटिंग करती नजर आ रही है.
अनुपम खेर-नाना पाटेकर का अहम रोल
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने फिल्म बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस फिल्म में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी मुख्य किरदार में होंगे. पल्लवी जोशी और आई एम बुद्धा द्वारा निर्मित फिल्म 28 सितंबर 2023 को केवल हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
.
Tags: Bollywood news
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 23:50 IST