Entertainment
धड़कने तेज, डर से हालत खराब, सिर्फ 1 चीख और खड़े हो जाते हैं रोंगटे, इस फिल्म को अकेले देखने की न करें हिम्मत

04

फिल्म की कहानी आदित्य और संजना नामक पति-पत्नी पर बेस्ड है, जो अपनी असफल शादी को बचाने के लिए ऊटी चले जाते हैं. हालांकि, ऊटी में आदित्य का खुद का घर होता है, जहां दोनों ठहरते हैं, लेकिन उस घर में एक भूत संजना को सताने लगता है.