धड़धड़ाते हुए वंदे भारत दौड़ाती हैं सुरेखा यादव, यूं संभालती हैं कमान, वीडियो देख गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
पहले के समय में महिलाओं को घर के काम करने वाली समझा जाता था. उसका सुबह से शाम तक का समय घर के काम करते हुए बीत जाता था. महिलाओं को पुरुष प्रधान समाज में कई तरह की समस्याओं से जूझते हुए देखा जा सकता था. लेकिन समय के साथ लोगों की सोच में बदलाव देखने को मिला है. अब महिलाएं घर की चारदीवारी से बाहर निकलकर पुरुषों के कंधे से कंधे मिलाकर चलने लगी है.
भारत में कुछ समय पहले तक ऐसे कुछ काम देखने को मिलते थे जो सिर्फ पुरुषों द्वारा ही किये जाते थे. इसमें ट्रेन चलाने का काम भी शामिल था. किसने सोचा था कि एक ऐसा समय आएगा, जब महिलाओं को भी ट्रेन दौड़ाते देखा जा सकेगा. पुरुष प्रधान इस फील्ड में कदम रखने वाली पहली महिला थी सुरेखा यादव. अब सुरेखा भारत की पटरियों पर वंदे भारत दौड़ाते हुए नजर आ रही हैं.
वीडियो बनाकर दिखाया
सोशल मीडिया पर सुरेखा को वंदे भारत दौड़ाते हुए देखा गया. केबिन से इसका वीडियो बनाकर शेयर किया गया. इसमें सुरेखा को बेहद आराम से वंदे भारत को कंट्रोल कर रही थी. जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया तो ये वायरल हो गया. सुरेखा भारत की नहीं, एशिया की पहली लोको पायलट हैं. उन्होंने भारत पटरियों पर ट्रेन दौड़ाकर सबको गौरांवित कर दिया है.
लोगों ने जताई ख़ुशी
सुरेखा को वंदे भारत दौड़ाते हुए देखकर लोग गर्व से भर गए. कई लोगों ने इस वीडियो को देख सुरेखा की तारीफ की. सुरेखा ने अपने काम से इतिहास में अपना नाम ही दर्ज करवा लिया है. कमेंट में जहां कुछ लोगों ने सुरेखा की तारीफ की, वहीं कई लोगों ने इसपर नेगेटिव प्रतिक्रिया भी दी. एक यूजर ने लिखा कि हमें महिलाओं की उपलब्धि नॉरमलाइज करनी चाहिए.जब तक हम खुद दोनों के बीच अंतर देखेंगे, तब तक बदलाव नहीं आ सकता है.
.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Vande bharat, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 21:56 IST