धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बलपूर्वक उठाया
डिजिटल डेस्क, भागलपुर। बिहार के भागलपुर में कचहरी चौक पर धरनेे पर बैठे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय सहित अन्य नेताओं को गुरुवार की रात धरना स्थल से बलपूर्वक हटा दिया गया। इस दौरान पत्रकारों को भी निशाना बनाया गया।
पिछले दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा काली मंदिर पर रोड़ेबाजी करने के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भागलपुर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता कचहरी चौक पर धरना, अनशन पर बैठे थे। इसी बीच अनशन पर बैठे भाजपा नेता पांडेय की स्थिति बिगड़ने लगी। भाजपा नेताओं ने बताया कि देर रात पुलिस ने अनशन स्थल पहुंचकर रोहित पांडेय सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को उठा लिया।
उनके साथ धरने पर बैठे कुछ लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध किया, तो पुलिस ने बल प्रयोग किया। आरोप है कि फुटेज बना रहे पत्रकारों को भी निशाना बनाया गया। भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि डाक्टरों ने रिपोर्ट दिया था कि अनशनकारी के स्वास्थ्य हालात ठीक नहीं है, फिलहाल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल शिफ्ट किया गया है।
उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। पूरे मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारी से कराई जाएगी और जो भी दोषी होंगे, उस पर कारवाई की जाएगी।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|