धातु से बनी मूर्तियों का जयपुर में स्थापित होगा म्यूजियम | A museum of metal sculptures will be established in Jaipur

जयपुरPublished: Mar 23, 2024 01:20:37 pm
राजधानी जयपुर में जल्द धातु से बनी मूर्तियों का म्यूजियम स्थापित होगा। म्यूजियम में मेटल से बनी मूर्तियों की आर्ट गैलरी स्थापित की जाएगी।

राजधानी जयपुर में जल्द धातु से बनी मूर्तियों का म्यूजियम स्थापित होगा। म्यूजियम में मेटल से बनी मूर्तियों की आर्ट गैलरी स्थापित की जाएगी। इसके लिए जयपुर में स्थित शिल्पांजलि आर्ट फाउंडेशन ने अपने प्रयास शुरु कर दिए हैं म्यूजियम में देश विदेश में स्थापित विरास्त के साथ विश्व एवं हैरिटेज एवं गुलाबी नगर के रुप में स्थापित विरासत को मूर्ति कला के माध्यम से जनता के बीच प्रदर्शित किया जाएगा। फाउंडेशन के राजकुमार पंडित ने बताया कि वीकेआई स्थित वर्क्स फॉर आर्टिस्ट फाउंडरी में मेटल के स्कल्पचर का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विश्व प्रसिद्ध आर्टिस्ट अपनी बेस्ट कलाकृति का मॉडल तैयार कर रहे हैं। पदमश्री राजेंद्र टिकु की देख-रेख में देश-विदेश के आर्टिस्ट स्कल्पचर तैयार कर रहे हैं। म्यूजियम बनाने के लिए इस कार्यशाला के अलावा भी कार्यक्रम चलाए जाएंगे। सिम्पोजियम के संयोजक राजकुमार पंडित ने बताया कि इसमें पहली बार कोरिया के आर्टिस्ट तालूर एलएन शामिल हुए हैं।