धाम से लौटते ही पिता से मिलने गया बेटा, आशीर्वाद देकर बाप ने किया विदा, अब पहले से जली लाश को देगा आग

कहते हैं ना कि हादसे कभी भी हो जाते हैं. कोई नहीं जानता कि अगले पल क्या होने वाला है? इस कारण ही लोगों से कहा जाता है कि अपनों से प्यार से बात करनी चाहिए. अगला मोमेंट क्या रंग दिखाएगा इसकी कोई गारंटी नहीं है. जयपुर में से एक ऐसा ही मामला सामने आया. यहां अपने पिता से मिलकर लौट रहे शख्स को क्या पता था कि अब वो कभी अपने पापा का चेहरा नहीं देखा पाएगा? या ये उसकी आखिरी मुलाक़ात होगी?
माचड़ा ग्रीन नगर में रहने वाले मुकेश कुमार की हादसे में मौत हो गई. मुकेश अपने पिता से मिलने अपने गांव गया था. जब अपने पिता से आशीर्वाद लेकर वो वापस लौट रहा था, तभी उसके कार में आग लग गई. आग इतनी जबरदस्त थी कि वो कार से बाहर निकल ही नहीं पाया. होगवाय के किनारे खड़ी कार धू-धूकर जल गई और उसके साथ ही अंदर बैठे मुकेश ने दम तोड़ दिया.
धाम यात्रा से लौटा था शख्स
घटना बुधवार देर रात की है. मुकेश अपने पिता से मिलने गांव गया था. चार दिन पहले ही मुकेश रामेश्वरम से धाम यात्रा करके लौटा था. इसके बाद प्रसाद देने के लिए वो अपने पिता के पास अपने पैतृक गांव गया था. मुलाक़ात करने के बाद उसने अपने पिता के पैर छुए और वापस लौटने लगा. लेकिन उसी दौरान कार में आग लग गई और मुकेश अंदर जिंदा जल गया.
आग बुझाने का नहीं मिला मौका
हाईवे के किनारे ही कार में आग लग गई. इसके पहले की लोग कार की आग को बुझा पाते, पूरी गाड़ी आग की चपेट में आ गई. जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, कार पूरी तरह जल चुकी थी और अंदर से मुकेश की जली लाश मिली. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
.
Tags: Ajab Gajab, Car accident, Car fire, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 11:09 IST