धार्मिक भावनाएं आहत करने से टू टाइमिंग करने तक, मुनव्वर फारुकी से जुड़े हैं ये 5 विवाद, खा चुके हैं जेल की हवा

मुंबई. स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ‘बिग बॉस 17’ के फिनाले में पहुंच गए हैं. वह टॉप 5 में हैं और उनका मुकाबला अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण माशैट्टी के साथ है. शो में सबसे विवादित कंटेस्टेंट्स मुनव्वर बने. नाजिला के साथ टू टाइमिंग (एक साथ दो लड़कियों को डेट करना) की और बिग बॉस में एंट्री करने से पहले किसी तीसरी लड़की को शादी के लिए रिश्ता भेजा. यहां हम आपको मुनव्वर से जुड़े 5 विवादों के बारे में बता रहे हैं.
‘बिग बॉस 17’ में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाली आयशा खान ने मुनव्वर फारुकी पर गंभीर आरोप लगाए और पोल खोली. आयशा ने खुलासा किया कि मुनव्वर शो में एंट्री करने से पहले 2 महीने के भीतर एक नहीं, बल्कि 5 लड़कियों संग रिलेशनशिप में था.
आयशा खान ने शो में कहा था,“वह (मुनव्वर फारुकी) न केवल मुझे और नाजिला को बल्कि कई अन्य महिलाओं को भी धोखा दे रहा था. एक समय पर, वह 5 अलग-अलग महिलाओं के साथ था और उन सभी से झूठ बोल रहा था.” आयशा खान ने एक और बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया कि मुनव्वर ने उसके और नज़ीला के साथ कथित तौर पर ‘टू-टाइम’ करते हुए दूसरी महिला से शादी का ऑफर भेजा था.
महिला एनफ्लुएंसर्स को मैसेज भेजना
आयशा खान ने खुलासा किया कि मुनव्वर कथित तौर पर अपने म्यूजिक वीडियो के लिए पॉपुलर महिला एन्फ्लुएंसर्स और अन्य लड़कियों को मैसेज भेजता है. उन्होंने कहा था,”पावरफुल महिला एन्फ्लुएंसर को ये या इसकी टीम मैसेज भेजती है. वह लगातार सभी को मैसेज करते हुए कहते हैं कि वह म्यूजिक वीडियो करना चाहते हैं. यदि उसके पास म्यूजिक वीडियो के लिए पैसे नहीं हैं, तो वह ऐसा क्यों करता रहता है? वह गाना भी नहीं जानता; वह सिर्फ ऑटो-ट्यून पर निर्भर है.”
पत्नी रहते हुए किया नाजिला को डेट
आयशा खान ने ये बताया कि नाजिला के लिए मुनव्वर ने कथित तौर पर अपनी एक्स वाइफ को धोखा दिया था. उन्होंने दावा किया, “नाज़िला ने मुझे बताया कि मुनव्वर और उसकी पूर्व पत्नी के अलग होने का कारण वह थी क्योंकि वह उसे डेट कर रहा था. उसने नाजिला के साथ अपनी पूर्व पत्नी को धोखा दिया.”
तस्वीर वायरल होने पर किया बेटे-पत्नी का खुलासा
रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में मुनव्वर फारुकी का जब अंजलि अरोड़ा के साथ नाम जुड़ा था. तब सोशल मीडिया एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें उन्हें एक महिला और बच्चे के साथ दिखाया गया. इसके बाद मुनव्वर ने शो में खुलासा किया कि उनका एक 7 साल का बेटा है और उन्होंने कुछ साल पहले अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था.
देवी-देवताओं का किया अपमान
मुनव्वर फारुकी 2021 में कानूनी मामलों में फंस गए थे. उनपर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगा था. उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित कमेंट किए थे. उनके खिलाफ कई राज्यों में एफआईआर भी दर्ज हुई थी. उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था.
.
FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 15:04 IST